रतलाम,19फरवरी(खबरबाबा.काम)। स्टेशन रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत एक शोरूम पर कपड़े खरीदने आए तीन युवकों ने ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर धोखाधड़ी की। युवको ने पसंदीदा कपड़ों की खरीदी की, जिसका भुगतान ऑन लाइन किया। युवकों ने बकायदा ऑन लाइन पेमेंट का मैसेज भी भेजा। शोरूम वालों को धोखाधड़ी का पता उस समय चला जब कपड़े खरीदी के 38 हजार से ज्यादा रकम खाते में नहीं आई, तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने अज्ञात तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर मामले को जांच में लिया।
जानकारी के अनुसार खातीपुरा रहवासी नितेश पिता राधेश्याम सोलंकी ने पुलिस को बताया कि घटना 22 जनवरी की है। दोबत्ती स्थित एक कपड़ा शोरूम पर अज्ञात तीन युवक कपड़े की खरीदी को आए थे। तीनों ने शोरूम पर पसंदीदा कपड़ों की खरीदी की। फरियादी के मुताबिक तीनों ने शोरूम से 38 हजार 646 रुपए की खरीदी की, जिसका भुगतान ऑन लाइन किया गया। ग्राहक बनकर आए शातिर तीन लोगों ने तब बकायदा ऑन लाइन पेमेंट का मैसेज भी भेज दिया जिससे नितेश सोलंकी को भी भरोसा हो गया था कि कपड़ों की उक्त रकम खाते में आ गई और कथित तीन व्यक्ति भी शोरूम से कपड़े लेकर चल दिए। सोलंकी को धोखाधड़ी का पता तो तब चला जब देखा कि 22 जनवरी को शोरूम पर ऑन लाइन से किए गए 38 हजार 646 रुपए का भुगतान खाते में तो आए ही नहीं जबकि उसे बकायदा ऑन लाईन पेमेट का मैसेज भेजा गया था। अपने साथ हुए धोखे का आभास होते ही फरियादी थाने पहुंचा और कपड़े खरीदी को आए अज्ञात तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया।
Trending
- रतलाम पुलिस का एक्शन-इस वर्ष 136 बदमाशों पर जिलाबदर की कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन प्रस्तुत,42 जिलाबदर
- रतलाम: अब तो थाने के सामने ही चल गए चाकू,आधी रात को हुई घटना,थाने में फैले खून के धब्बे…शहर में दो दिन में चार स्थानों पर चाकूबाजी की वारदातें
- क्रीड़ा भारती और चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित 26वें खेल चेतना मेला का हुआ भव्य शुभारंभ-मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा-काश्यपजी बच्चों में छिपी प्रतिभा को उभारने का काम कर रहे
- रतलाम: भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी जिला रतलाम द्वारा मेडिकल कॉलेज में शीघ्र प्रारंभ होगा जन औषधि केंद्र
- रतलाम: बड़ावदा के आदिनाथ जैन मंदिर में चोरी की वारदात, दानपात्र तोड़कर नकदी व पूजा सामग्री ले उड़े बदमाश
- रतलाम: संवेदनशील क्षेत्र में ड्रोन के संचालन पर प्रतिबंध… बांगरोद डिपो के आसपास 02 किलोमीटर की परिधि में नहीं उड़ा सकेंगे ड्रोन
- खेलों का महाकुंभ “खेल चेतना मेला” का कल शनिवार को होगा भव्य शुभारंभ- क्रीड़ा भारती और चेतन्य काश्यप फाउंडेशन का आयोजन,शहर में निकलेगी खेल जागृति रैली, नेहरू स्टेडियम में होगा शुभारंभ
- रतलाम: शिवगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई,4 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा जब्त, घर की छत पर रखा था,आरोपी की तलाश
