रतलाम,19फरवरी(खबरबाबा.काम)। स्टेशन रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत एक शोरूम पर कपड़े खरीदने आए तीन युवकों ने ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर धोखाधड़ी की। युवको ने पसंदीदा कपड़ों की खरीदी की, जिसका भुगतान ऑन लाइन किया। युवकों ने बकायदा ऑन लाइन पेमेंट का मैसेज भी भेजा। शोरूम वालों को धोखाधड़ी का पता उस समय चला जब कपड़े खरीदी के 38 हजार से ज्यादा रकम खाते में नहीं आई, तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने अज्ञात तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर मामले को जांच में लिया।
जानकारी के अनुसार खातीपुरा रहवासी नितेश पिता राधेश्याम सोलंकी ने पुलिस को बताया कि घटना 22 जनवरी की है। दोबत्ती स्थित एक कपड़ा शोरूम पर अज्ञात तीन युवक कपड़े की खरीदी को आए थे। तीनों ने शोरूम पर पसंदीदा कपड़ों की खरीदी की। फरियादी के मुताबिक तीनों ने शोरूम से 38 हजार 646 रुपए की खरीदी की, जिसका भुगतान ऑन लाइन किया गया। ग्राहक बनकर आए शातिर तीन लोगों ने तब बकायदा ऑन लाइन पेमेंट का मैसेज भी भेज दिया जिससे नितेश सोलंकी को भी भरोसा हो गया था कि कपड़ों की उक्त रकम खाते में आ गई और कथित तीन व्यक्ति भी शोरूम से कपड़े लेकर चल दिए। सोलंकी को धोखाधड़ी का पता तो तब चला जब देखा कि 22 जनवरी को शोरूम पर ऑन लाइन से किए गए 38 हजार 646 रुपए का भुगतान खाते में तो आए ही नहीं जबकि उसे बकायदा ऑन लाईन पेमेट का मैसेज भेजा गया था। अपने साथ हुए धोखे का आभास होते ही फरियादी थाने पहुंचा और कपड़े खरीदी को आए अज्ञात तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया।
Trending
- रतलाम: भाजयुमो द्वारा विधानसभा स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
- रतलाम: संत श्री रविदास जयंती के अवसर पर विकास यात्रा के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम जावरा में आयोजित हुआ, विधायक डा. पाण्डेय ने रथ को हरी झण्डी दिखाकर विकास यात्रा की शुरूआत की, रथों को हरी झंडी दिखाई गई, लगभग 55 लाख रुपए के निर्माण कार्यों के लोकार्पण शिलान्यास हुए
- रतलाम: कर सलाहकार परिषद एवं रतलाम सीए शाखा ने बजट 2023 पर की परिचर्चा, नए प्रावधानों की दी जानकारी
- उज्जैन प्रेस क्लब द्वारा नवागत कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम का स्वागत और पूर्व कलेक्टर आशीष सिंह को दी गई विदाई, कलेक्टर श्री पुरुषोत्तम ने कहा- समन्वय के साथ करेंगे शहर का विकास
- रतलाम: राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का बड़ोदिया शिविर सम्पन्न, 312 मरीजों की हुई जाँच,गंभीर मरीजो का घर जाकर चिकित्सकों ने किया ईलाज
- रतलाम: स्वर्गीय डॉक्टर त्रिभुवन कुमार तिवारी की स्मृति में आयोजित हुआ ब्लड डोनेशन कैंप
- आईपीएस अधिकारी जनता के कल्याण के लिए निरंतर कार्य करते रहें: मुख्यमंत्री श्री चौहान,मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश आईपीएस ऑफिसर्स एसोसिएशन के सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए
- रतलाम जिले में विकास यात्राओं का आयोजन रविवार 5 फरवरी संत श्री रविदास जयंती से,पीले चावल देकर निमंत्रित किया जा रहा, डौंडी पिटवाई जा रही,कलेक्टर ने बैठक लेकर दिए विस्तृत दिशा निर्देश