नई दिल्ली, 9 मार्च2020/कोरोना वायरस और येस बैंक की वजह से सोमवार को भी भारतीय शेयर बाजार में कोहराम मच गया. सेंसेक्स करीब 2357 अंक गिर गया, वहीं निफ्टी में भी करीब 600 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि यस बैंक के शेयरों में 34 प्रतिशत का उछाल देखा गया.
भारतीय शेयर बाजार में यह अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है. इससे पहले 24 अगस्त, 2015 को सेंसेक्स 1,624 अंक लुढ़का था. बाजार में इतनी बड़ी गिरावट से निवेशक घबरा गए हैं.
बाजार दबाव में
सुबह साढ़े 9 बजे सेंसेक्स 1169.74 अंक गिरकर 36,406.88 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 332.40 अंक गिरकर 10,657.05 पर कारोबार कर रहा था. येस बैंक के शेयर मजबूती के साथ खुले और 20 फीसदी तक उछला. फिलहाल 34 फीसदी के उछाल पर कारोबार कर रहा है. दोपहर 1 बजे सेंसेक्स 2200 अंक से ज्यादा गिर गया और 35,547.27 पर कारोबार कर रहा है.
क्रूड की कीमत में बड़ी गिरावट
ओपेक देशों और रूस के बीच तेल की कीमतों को लेकर विवाद से क्रूड में 30 फीसदी की भारी गिरावट आई है. ब्रेंट 36 डॉलर के नीचे फिसल गया है. भारतीय शेयर बाजार में गिरावट से मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी भारी बिकवाली नजर आ रही है. तेल-गैस शेयरों में भी आज कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2.85 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है.
कोरोना का भी बाजार पर कहर
इससे पहले शुक्रवार को भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी. येस बैंक के शेयर करीब 6 रुपये तक पहुंच गया था. हालांकि उसके बाद शेयर में तेजी देखने को मिली थी, और 19 तक पहुंचा था.
गौरतलब है कि कोरोना का प्रकोप और यस बैंक का संकट शेयर बाजार पर कहर बनकर टूटा है. शुक्रवार को शेयर बाजार में कारोबार के अंत में सेंसेक्स 894 अंक टूटकर 37,576 पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 327 अंक टूटकर 10,942.65 पर खुला और अंत में 289.45 अंकों की गिरावट के साथ 10,979.55 पर बंद हुआ. यस बैंक कारोबार के अंत में 55 फीसदी की गिरावट के साथ 16.55 पर बंद हुआ था.
Trending
- रतलाम: मेडिकल कॉलेज में छात्राओं से छेड़छाड़, छात्रों ने आईए थाने पहुंचकर किया घेराव, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग…एएसपी ने कालेज पहुंचकर छात्रों से की चर्चा,दर्ज होगी FIR
- रतलाम: एसपी अमित कुमार का सख्त एक्शन… 16 पुलिसकर्मी लाइन अटैच, महकमे में मचा हड़कंप… जानिए क्यों हुई यह कार्रवाई
- रतलाम: शहर में एक और विलक्षण कल्पवृक्ष का पता चला — विशेषज्ञ बोले: तत्काल संरक्षण की जरूरत
- रतलाम रेंज में नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई,इस वर्ष 10 दिसंबर तक कुल 406 प्रकरण दर्ज,भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त… उज्जैन रेंज एडीजीपी उमेश जोगा के निर्देशन में लगातार चल रहा अभियान
- रतलाम: शहर के बीच रहवासी इलाके में मौजूद कबाड़ गोदाम में आधी रात लगी भीषण आग, रात भर बुझाने की मशक्कत, 35 से अधिक दमकलें लगी, सुबह पाया जा सका काबू….दहशत में रहे रहवासी
- रतलाम: स्ट्रीट फूड वेंडरों पर क्वालिटी को लेकर प्रशासन की सख्ती, दोबत्ती चौपाटी से लिए मोमोज के नमूने, जांच के लिए भेजे, स्वच्छता पर दिए निर्देश
- रतलाम: पंचायतों में रिक्त स्थानों के उप निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी ,29 दिसंबर को होगा मतदान
- रतलाम: सुबह-सुबह बदमाशों के घर पुलिस की दस्तक,फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए हुई विशेष चेकिंग, अस्थाई डेरों पर भी तलाशी
