नई दिल्ली, 9 मार्च2020/होली की रंग-अबीर के बीच मध्य प्रदेश में एक बार फिर सियासी संकट पैदा हो गया है. बताया जा रहा है कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक 16 कांग्रेस विधायक बेंगलुरु पहुंच गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक जो 16 विधायक बेंगलुरु पहुंचे हैं उनमें 6 मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री भी हैं.
6 मंत्री समेत 16 विधायकों के बेंगलुरु पहुंचने की खबर
इससे पहले एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट थी कि सिंधिया 16 विधायकों के साथ लापता हैं. बाद में रिपोर्ट आई कि ये विधायक एक चार्टर प्लेन से बेंगलुरु पहुंचे थे. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अब ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली स्थित अपने निवास पहुंच गए हैं. इस बीच खबर है कि एमपी बीजेपी के भी 6 विधायक बेंगलुरु पहुंच गए हैं.
एमपी का ये राजनीतिक घटनाक्रम ऐसे वक्त में सामने आया है, जबकुछ ही दिन बाद राज्यसभा चुनाव होने को हैं. मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार मामूली बहुमत के आधार पर सरकार चला रही है. सीएम कमलनाथ समेत कई नेता आरोप लगा चुके हैं कि बीजेपी उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश कर उनकी सरकार गिराना चाहती है.
दिल्ली से भोपाल लौटे कमलनाथ
पीटीआई के मुताबिक सीएम कमलनाथ ने अपना दिल्ली का दौरा बीच में ही खत्म कर दिया है और वे भोपाल लौट आए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेतृत्व ज्योतिरादित्य सिंधिया को मनाने में जुट गई है, और उन्हें मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया जा सकता है.
भोपाल में कांग्रेस की आपात बैठक
आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक इस घटनाक्रम के मद्देनजर भोपाल में सीएम कमलनाथ ने आपात बैठक बुलाई है. बैठक में वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और दूसरे मंत्री मौजूद हैं. कमलनाथ को समर्थन करने वाले कई विधायक भी इस बैठक में पहुंच रहे हैं. कमलनाथ के नजदीकी सूत्रों ने बताया है कि मध्य प्रदेश सरकार को कोई खतरा नहीं है.
बीजेपी ने बुलाई विधायक दल की बैठक
कांग्रेस खेमे में हलचल को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी भी सक्रिय हो गई है. होली होने के बावजूद मंगलवार को बीजेपी ने विधायक दल की बैठक बुला ली है. मंगलवार को भोपाल में शाम 7 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होने वाली है.
(साभार-आज तक)
फोटो-फाइल
Trending
- रतलाम रेंज में नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई,इस वर्ष 10 दिसंबर तक कुल 406 प्रकरण दर्ज,भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त… उज्जैन रेंज एडीजीपी उमेश जोगा के निर्देशन में लगातार चल रहा अभियान
- रतलाम: शहर के बीच रहवासी इलाके में मौजूद कबाड़ गोदाम में आधी रात लगी भीषण आग, रात भर बुझाने की मशक्कत, 35 से अधिक दमकलें लगी, सुबह पाया जा सका काबू….दहशत में रहे रहवासी
- रतलाम: स्ट्रीट फूड वेंडरों पर क्वालिटी को लेकर प्रशासन की सख्ती, दोबत्ती चौपाटी से लिए मोमोज के नमूने, जांच के लिए भेजे, स्वच्छता पर दिए निर्देश
- रतलाम: पंचायतों में रिक्त स्थानों के उप निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी ,29 दिसंबर को होगा मतदान
- रतलाम: सुबह-सुबह बदमाशों के घर पुलिस की दस्तक,फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए हुई विशेष चेकिंग, अस्थाई डेरों पर भी तलाशी
- रतलाम: शहर में क्लीनिकों का औचक निरीक्षण,बिना पंजीयन चल रहे एक क्लीनिक पर कार्रवाई, किया सील
- रतलाम: मध्यप्रदेश रीज़न क्रिकेट टूर्नामेंट-जेएसजी मैत्री ने महिदपुर को हराकर लगातार दसवीं बार मध्यप्रदेश चैंपियन की ट्राफी जीती
- रतलाम: पैदल विहार के दौरान साधु संतो की सुरक्षा की मांग…. सकल जैन युवा संघ ने आज एसपी के नाम दिया ज्ञापन
