रतलाम,5 जून(खबरबाबा.काम)। जिले के रावटी क्षैत्र के ग्राम गुंदीपाड़ा में जमीन विवाद में हुए खूनी संघर्ष में शुक्रवार को एक ही परिवार के तीन लोगो की मौत हो गई, जबकि पूर्व सरपंच गंभीर घायल हो गए । घटना जानकारी मिलते ही मौके पर वरिष्ट अधिकारियों के साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल की पहुंच गया था। घटना के बाद क्षैत्र में तनाव का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम नायन के पूर्व सरपंच मोहन लाल कटारा की पास के ग्राम गुंदीपाड़ा स्थित 4 बीघा पट्टे की जमीन का गांव के ही राधू भाबर नाम के व्यक्ति से विवाद चल रहा था। करीब 15 दिन पूर्व ही जमीन की नपती राजस्व विभाग ने की थी । विवाद खत्म नही होने पर शुक्रवार को फिर से जमीन का सीमाकंन चल रहा था। मोहन के चचेरे भाई सुर्यपाल कटारा ने बताया इस दौरान पटवारी के साथ एक एएसआई एवं आरक्षक भी मौजूद थे। नपती के बाद मौके पर अधिकारियों ने जमीन को सरकारी बताया । इसके बाद दोनो पक्षो में फिर से विवाद हो गया। राधु के पक्ष के करीब 60 लोग जबकि मोहन कटारा के करीब 20 लोग मौके पर मौजूद थे।
1 किलोमीटर पीछा कर किया तलवार से हमला
अचानक हुए विवाद में दूसरे पक्ष के लोगो ने तलवार , लाठियों एवं पत्थरो से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले के बाद पूर्व सरपंच मोहन कटारा पक्ष के लोग भागने लगे। पीछा करते हुए राधू भगोरा पक्ष के लोगो ने करीब एक किलोमीटर दूर छापरिया गांव के पास पूर्व सरपंच के पुत्र सहित उसके भाई के दो लड़को को तलवार मार दी । इससें शंकर कटारा पिता मोहनलाल कटारा उम्र 20 वर्ष ग्राम नायन, मदन कटारा, पिता नागु कटारा उम्र 35 वर्ष ग्राम नायन, गुलाब सिंह कटारा, पिता बाबू कटारा उम्र 28 वर्ष ग्राम नायन इन तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं पूर्व सरंपच मोहनलाल कटारा, पिता हूर जी कटारा, उम्र 42 गंभीर घायल हो गए , जिन्हे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद ग्राम में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती गई है।
इनका कहना है
जमीन विवाद में यह घटना हुई है।दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और शेष आरोपी की तलाश की जा रही है।जल्दी सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
–गौरव तिवारी,एसपी रतलाम
Trending
- रतलाम: प्रतिबंधित पॉलीथीन निर्माण की 4 फेक्ट्री सील,कचरा एवं गंदगी करने पर जुर्माना… नगर निगम और जिला प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई
- रतलाम: आपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त एक्शन की तैयारी…एसपी अमित कुमार ने 45 बदमाशों के खिलाफ जिला बदर प्रतिवेदन किए प्रस्तुत
- रतलाम: कलेक्टोरेट में हुआ जनसंवाद, विजन 2047 के लिए जनप्रतिनिधियों , उद्योगपति और नागरिकों ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव
- रतलाम: ऑनलाइन होटल बुकिंग के नाम पर 15 हजार से अधिक की धोखाधड़ी,घूमने के लिए जूनागढ़ पहुंचे तो पता चला कोई बुकिंग नहीं हुई…. अब साइबर फ्रॉड पीड़ित व्यक्तियों से हर दिन सीधे मिलेंगे एसपी अमित कुमार, निराकरण के साथ करेंगे जागरूक
- रतलाम: विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा सोमवार को शहर में निकाली गई शौर्य यात्रा,बौद्धिक भी हुआ
- रतलाम: जिले में पोस्टिंग के 4 महीनों में एसपी अमित कुमार का नशे के सौदागरों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन…47 मामले पकड़े,85 आरोपियों पर शिकंजा,4 करोड़ के लगभग का नशीला पदार्थ बरामद….एमडी ड्रग्स के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई
- चीन में फैले एचएमपीवी वायरस की भारत में दस्तक, कर्नाटक में तीन और आठ महीने के बच्चे मिले संक्रमित
- रतलाम: आधी रात को स्टेशन रोड थाने पहुंचे एसपी अमित कुमार-रोल कॉल के माध्यम से की गई पुलिस की मुस्तैदी की जांच…हवालात एवं गश्त चेकिंग कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश