
रतलाम,20 सितंबर (खबरबाबा.काम)। 2 मिनट का गुस्सा और पति- पत्नी ने उठाया ऐसा कदम कि पूरा परिवार बर्बाद हो गया। पति-पत्नी के बीच विवाद में दोनों इतने नाराज हो गए पति ने फांसी लगा ली तो पत्नी ने कुंए में कूदकर अपनी जान दे दी।
घटना जिले के बड़ावदा थाने की हाटपिपल्या चौकी के गांव अर्जला की है। बताया जाता है कि रात में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद इतना गहराया कि पति ने नाराज होकर कुंए पर ही फांसी लगा ली। इसके बाद पत्नी ने भी कुएं में कूदकर जान दे दी । दोनों की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सुबह दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए जावरा अस्पताल भेजा गया है।
एसपी अभिषेक तिवारी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रारंभिक जानकारी में आपसी विवाद में पति-पत्नी द्वारा आत्महत्या करने की जानकारी सामने आई है। पुलिस परिवारजनों और आस-पड़ोस के लोगों के बयान लेकर विवाद का कारण जानने की कोशिश कर रही है। मामले की जांच की जा रही है।
बताया जाता है कि परिवार में पति पत्नी के अलावा दो बच्चे है।