रतलाम,3अक्टूबर(खबरबाबा.काम)। नवरात्री के 7 दिन निकल जाने के बाद यातायात पुलिस का ध्यान अब गरबा स्थल क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था पर गया है। यातायात पुलिस ने आज यातायात के डायवर्सन प्लान को जारी करते हुए इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। 7 दिन बाद जारी आदेश से यातायात पुलिस की कार्यप्रणाली का अंदाजा लगाया जा सकता है।
यातायात पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नवरात्री में शहर में आयोजित गरबा महोत्सव के कारण राममंदिर से सैलाना बस स्टेण्ड तक रात 8.00 से 12.00 बजे तक चार पहिया वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।
नवरात्री के दौरान रुट प्लान निम्मानुसार रहेगा:
01. लोकेन्द्र टाकीज शहर सराय से राममंदिर की ओर जाने वाले वाहन दो बत्ती चौराहा से डाट की पुलिया, लक्ष्मणपुरा, जवाहर नगर होते हुए अल्कापुरी सैलाना रोड जावेंगे।
02. प्रताप नगर ब्रिज, महूरोड बस स्टेण्ड एवं फव्वारा चौक से राममंदिर की ओर जाने वाले वाहन दो बत्ती चौराहे से डाट की पुलिया होते हुए लक्ष्मणपुरा जवाहर नगर होते हुए अल्कापुरी सैलाना रोड जावेंगे।
03. सैलाना बस स्टेण्ड की ओर आने वाले चार पहिया वाहन 80 फीट रोड, डोंगरे नगर सागोद रोड होते हुए जावेंगे।
प्रतिबंधित हैवी वाहन
शहर के मध्य क्षेत्र स्थित त्यौहारी बाजार को देखते हुवे यातायात पुलिस द्वारा यातायात के सूचारु संचालन एवं पार्किंग व्यवस्था को देखते हुवे समस्त प्रकार के हैवी वाहन व लोडिंग वाहन प्रतापनगर ब्रिज, बंजली बायपास, वन विभाग तिराहा, करमदी बायपास, नई ईदगाह तिराहा, कनेरी रोड, त्रिवेणी मेला ग्राउण्ड, रावटी रोड राम नगर (मोती नगर ) से शहर तरफ प्रवेश एवं आवागमन प्रातः 10.00 बजे से रात्री 08.00 बजे तक पुर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। समस्त प्रकार के भारी वाहनों को धानमंडी, लक्कडपीठा, नाहर पुरा चौराहा, आबकारी चौराहा, बाजना बस स्टेण्ड, चाँदनी चौक, शहर सराय, लोकेन्द्र टाकीज, सैलाना बस स्टेण्ड चौराहा तक प्रातः 10.00 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक प्रवेश नही दिया जावेगा ।आवश्यकता होने पर बाजार क्षेत्र में आम जनता की उपस्थिति को देखते हुवे अतिरिक्त समय तक रोका जा सकेगा।
उपरोक्तानुसार व्यवस्था आज दिनांक से लागू की जावेगी, जो अग्रिम आदेश तक जारी रहेगी।