रतलाम,11अक्टूबर(खबरबाबा.काम)। मंगलवार शाम को सेजावता फंटे पर एक तेज कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए दो पहिया वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में दुपहिया पर सवार दो युवतियां और एक बीमार व्यक्ति घायल हो गए। कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी पर सवार युवतियां और बीमार मरीज करीब 15 फीट दूर उछल कर गिर गए।
तीनों घायलों को स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाने में मदद की। मौके पर गुस्साई भीड़ ने कार के शीशे तोड़ दिए और कुछ देर के लिए महू नीमच रोड जाम कर दिया। लोगों की मांग थी कि यहां पर रोड क्रॉसिंग होने के बावजूद संकेतक और स्पीड ब्रेकर नहीं लगाए गए हैं जिसकी वजह से आए दिन यहां पर हादसे होते हैं।
जानकारी के अनुसार रतलाम निवासी बुलबुल और रेखा अपने परिचित पवन के साथ स्कूटी पर सवार थी और सेजावता चौराहा पार कर रही थी। इसी दौरान रतलाम की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाद तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। हादसे के बाद कार चालक मौके से भाग गया। औद्योगिक थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार जप्त कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।