रतलाम 8 अक्टूबर (खबरबाबा.काम)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 11 अक्टूबर को उज्जैन में होने वाले महाकाल लोक लोकार्पण के अवसर पर रतलाम जिले में होने वाले आयोजनों को लेकर विधायक चेतन्य काश्यप ने कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी से चर्चा की।

श्री काश्यप ने सभी आयोजन गरीमापूर्ण रूप से आयोजित करने पर बल दिया। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बताया कि महाकाल लोक लोकार्पण अवसर पर सभी मंदिरों में पूजन-आरती व साज-सज्जा होगी। प्रभातफेरियां निकाली जाएगी। तालाबों पर दीप प्रज्जवलित किए जाएंगे और वंदनवार सजाए जाएंगे। घरों पर भी नागरिकों द्वारा दीप जलाए जाएंगे। इससे पूरा जिला उल्लासमय रहेगा। उन्होंने बताया कि जिले के बड़े प्रमुख मंदिर चिन्हित किए है, जहां विशेष आयोजन किए जाएंगे। चर्चा के दौरान एडीएम एम.एल. आर्य भी उपस्थित रहे।