रतलाम,10अक्टूबर(खबरबाबा.काम)। एमपी बास्केटबाल फेडरेशन द्वारा रतलाम में आयोजित एमपी के 22 खिलाड़ियों के कोचिंग कैंप रतलाम बास्केटबॉल कारपोरेशन द्वारा रेलवे कॉलोनी स्थित सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट खेल मैदान पर आयोजित किया गया। जिसमें में से 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया तथा चयन समिति ने टीम की घोषणा कर दी।
यह जानकारी देते हुए रतलाम कार्पोरेशन के अध्यक्ष सुशील अजमेरा और सचिव सुरेन्द्र सिंह धीमान ने बताया कि चयनित खिलाडीयो में रतलाम के भी 3 खिलाड़ी शामिल हैं। एमपी की जूनियर टीम से रेलवे के रतलाम डिवीजन के सीनियर ऑपरेटिंग मैनेजर श्री प्रवीण तिवारी ( अध्यक्ष रतलाम मंडल खेलकूद संघ ) ने परिचय प्राप्त किया। टीम यंहा से भीलवाड़ा में होने वाले वेस्ट झोन नेशनल खेलने जावेगी ।टीम के कोच प्रकाश मिश्रा और मैनेजर विक्रम बाथव होंगे।
चयनित टीम के खिलाड़ी इस प्रकार हैं
राजा (रतलाम) सोम (भोपाल) सौरव (इंदौर) सूर्यांश (ग्वालियर) भगत सिंग(रतलाम) विकास(जबलपुर )गौरव(गुना) हर्ष (जबलपुर) शिवम (रतलाम) रिधांश (जबलपुर) कृष्णा (इंदौर) करण (इंदौर) आदि हे । जिसमे 3 खिलाड़ी रतलाम के हे । चयनित खिलाड़ियों को कॉरपोरेशन के अब्दुल सलाम देवेंद्र वाधवा, फहीम खान, अशोक लाला, भगत सिंह भदोरिया ने बधाई तथा शुभकामनाएं दी है। उक्त जानकारी प्रवक्ता राकेश पोरवाल ने दी।