रतलाम,19अक्टूबर(खबरबाबा.काम)। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. जितेन्द्र गुप्ता के पास ओपीडी रजिस्टेशन काउन्टर पर अधिक समय लगने पर लगातार शिकायत प्राप्त होने पर डॉ. गुप्ता के द्वारा आम मरीज बनकर चिकित्सालय का औचक निरीक्षण बुधवार को किया गया ।
डॉ. गुप्ता स्वयं लाईन में लगकर शुल्क देकर पर्ची बनवाई तथा लाईन में लगने के दौरान महिलाओं की लाईन अधिक लम्बी पाई जाने पर उन्होंने गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गो व दिव्यांग जन हेतु पृथक से काउन्टर चलाने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउन्टर बढ़ाने एवं रजिस्ट्रेशन हेतु कर्मचारी बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया है।
ओपीडी पर्ची कटवाने के बाद डॉ. गुप्ता मेडिसिन विभाग के पहुँच मार्ग में जाते वक्त उन्हें लिफ्ट खराब मिली जिसे तत्काल सुधरवाने के निर्देश दिए गए है।
डॉ. गुप्ता द्वारा मरीजों की सुविधा हेतु ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउन्टर के बाहर पंखे लगवाने हेतु एवं सभी विभागो व जाँच हेतु लेब तक आसानी से पहुँचने के मार्गदर्शन हेतु साईन बोर्ड
लगाने हेतु निर्देशित किया है।