रतलाम,4अक्टूबर(खबरबाबा.काम)। जिले के ताल में सोमवार रात उस समय हंगामे की स्थिति हो गई जब एक व्यापारी ने दो पुलिसकर्मियों पर माचिस की डिब्बी में स्मैक रखकर उसे ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों पुलिसकर्मियों को घेर लिया। आक्रोशित व्यापारीयों और जनता ने ताल थाने का भी घेराव कर दिया। मामले को देखते हुए एसपी अभिषेक तिवारी ने रात में पहले दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर मामले की जांच के आदेश दिए। बाद में एसपी ने दोनों को सस्पेंड कर दिया।
मामला ताल थाना क्षेत्र का है। जहां के दो पुलिसकर्मियों पर नशीला पदार्थ बेचने के आरोप लगाकर व्यापारी से अवैध वसूली करने का आरोप लगा है । घटना सोमवार शाम की है। व्यापारी का आरोप है कि ताल के पृथ्वी चौक स्थित उसकी किराना दुकान पर दोनों पुलिसकर्मी पहुंचे और उन्होंने एक माचिस की डिब्बी दिखाते हुए व्यापारी से कहा कि तुम्हारी दुकान पर स्मेक बेची जाती है और व्यापारी को केस बनाने की बात पर डराने धमकाने लगे ।
दुकान पर हंगामा होते देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। व्यापारी ने दोनों पुलिसकर्मी पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया। लोगों द्वारा सवाल पूछे जाने पर दोनों पुलिसकर्मी ठीक से जवाब नहीं दे पाए। मामला संदेहास्पद होने पर भीड़ ने दोनों पुलिस कर्मियों को घेर लिया। इसके बाद ताल थाना पुलिस को सूचना दी गई और दोनों पुलिसकर्मियों को ताल थाना पुलिस के हवाले किया गया। कई लोग ताल थाने भी पहुंच गए। इस मामले के बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने मामले की जांच करने और दोनों पुलिस जवानों को लाइन अटैच करने के निर्देश दिए। बाद में एसपी अभिषेक तिवारी ने दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।
इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं: एसपी अभिषेक तिवारी
एसपी अभिषेक तिवारी ने कहा कि पुलिसकर्मियों पर जो आरोप लगे हैं वह गंभीर है। मामला संज्ञान में आने के बाद पहले दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उनके अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की हरकत बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।