रतलाम,4अक्टूबर(खबरबाबा.काम)। बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। मंगलवार को दिनदहाड़े दो बत्ती थाना क्षेत्र से चंद कदम की दूरी पर बाइक सवार एक बदमाश श्री कालिका माता मंदिर के दर्शन कर लौट रही युवती के हाथ से मोबाइल छीन कर भाग गया। वारदात के बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर बदमाश का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
जानकारी के अनुसार लक्ष्मण पुरा निवासी श्रीमती कैलाश तंवर अपनी भतीजी एवं अन्य परिवारजनों के साथ मंगलवार को नवमी के अवसर पर श्री कालिका माता मंदिर में दर्शन के लिए गई थी। दोपहर 1:00 बजे सभी पैदल मेले के झूले वाले मैदान के रास्ते से होकर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से बाइक सवार एक बदमाश आया और श्रीमती तंवर की भतीजी के हाथ से दो मोबाइल छीन कर भाग गया। वारदात के बाद सभी स्टेशन रोड थाने पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने पर स्टेशन रोड पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्र में भी बदमाश की तलाश की। पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को भी खंगाला और फरियादी को फुटेज दिखाकर बदमाश की शिनाख्त करने की कोशिश की। खबर लिखे जाने तक पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की धरपकड़ की कोशिश कर रही थी।