रतलाम,12नवम्बर(खबरबाबा.काम)।खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल में शहर के लेखक निर्देशक, संगीतकार और गायक हरीश दर्शन शर्मा की 2 शॉर्ट मूवी चयनित की गई है। फ़िल्म ‘बेखबर’ और ‘एहसास’ 9 दिसंबर 11 बजे खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी।
रतलाम के बेटे हरिशदर्शन शर्मा अपनी लेखन, निर्देशन, गायन और संगीत प्रतिभा से रतलाम का नाम कई बार गौरवान्वित कर चुके हैं। मालवा मराठा जैसी सफल फिल्म भी बना चुके हैं। रतलाम में बनी उनकी दोनों शॉर्ट मूवी ‘बेखबर’ और ‘एहसास’ के ऑफिसियल सिलेक्शन की सूचना मुम्बई के फ़िल्म निर्देशक , तथा सिलेक्शन कमिटी के , परेश मसीह ने दी । परेश जी के प्रसिद्ध टीवी धारावाहिकों का निर्देशन कर चुके है।
जानिए दोनों मूवी के बारे में
बेख़बर – दो दोस्तों की कहानी है । दोनों दोस्त साथ पढ़ते है । एक को नशे की लत लग जाती है और उसका जीवन खराब हो कर चोर बन जाता है । जबकि दूसरा दोस्त हमेशा नशे से दूर रह कर पढ़ाई करता है । वो आईपीएस अफसर बनता है । चोर दोस्त के जिले में उसका दोस्त पुलिस अधिकारी बन कर आता है और नशे की लत से अपने दोस्त को उबार लेता है।
एहसास – एक माध्यम वर्गीय परिवार की कहानी है । जहा माहवारी के दौरान महिलाओं को कई प्रतिबंध होते है । फिर कोरोना के दौरान जब पिता को कोरोना होता है ओर वही प्रतिबंध पिता पर लगते है। तब उसे अपनी गलती का एहसास होता है। बे खबर फ़िल्म जन अभियान परिषद रतलाम और जिला प्रशासन के सहोयग से बनाई थी । यह फ़िल्म राष्ट्रीय उज्जैन फ़िल्म महोत्सव में शीर्ष 15 फिल्मो में चयनित हुई थी । अब खजुराहो अन्तर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव में 9 दिसंबर को 11 बजे प्रदर्शित होगी ।
फ़िल्म के मुख्य कलाकार रतलाम के ही मदन डोडियार , नरेंद्र शर्मा , नरेंद्र उपाध्याय , रवि गोसर , रत्नेश विजयवर्गीय , पुलिस प्रशासन के अधिकारी , जिला प्रशासन के अधिकारीयो ने एक्टिंग की है। एहसास फ़िल्म के मुख्य कलाकार – प्रकाश गोलानी , डॉ सपना पुरोहित , शिवानी सोलंकी है। दोनों ही फिल्मो के लेखक , निर्देशक – हरीश दर्शन शर्मा है।