रतलाम,31अगस्त(खबरबाबा.काम)। देश तथा विदेश में गायन के अनेकों कार्यक्रम देने वाली सोनी टीवी चैनल के एक्स फैक्टर सहित विभिन्न टीवी शो में प्रस्तुतियां देने वाली अनीता पंडित ने रतलाम के बड़ी शीतला माता निवासी मुंह बोले भाई अजीत जैन को रक्षाबंधन पर अचानक से आकर त्यौहार की खुशियां दुगुनी कर दी। इस अवसर पर नागरिकों के लिए निशुल्क प्रस्तुति देने का भी वादा कर दिया ।
मूल रूप से गुजरात के नडियाद निवासी अनीता पंडित का बचपन अभाव में गुजरा उनके पिता स्वर्गीय बागी भाई हरिलाल पंडित उनको गायन के क्षेत्र में बहुत आगे लेकर जाना चाहते थे। बचपन से ही उन्हे वह विभिन्न स्थानों पर गायन के लिए ले जाते थे।अनीता ने बेंड के साथ में पैदल घूम कर भी काफी गाने गए। धीरे-धीरे वह इसमें पारंगत होती गई तथा उन्होंने इंडियन आइडल, सारेगामा , सोनी एक्स फैक्टर सहित विभिन्न सीरियलों में काम किया। अनीता अभी तक विदेश में 300 से अधिक शो तथा देश में 2000 से अधिक शो कर चुकी है। इस साल रक्षाबंधन पर बहन अनीता पंडित अचानक से रतलाम निवासी अपने भाई अजीत के यहां पहुंच गई तथा राखी बांधी। इस अवसर पर अजीत ने अनीता से शहर के नागरिकों के लिए गायन का एक शो करने का आग्रह किया जिसे अनीता ने स्वीकार कर लिया। 1 सितंबर शुक्रवार शाम 7:30 बजे सजन प्रभा सभागार रोटरी हॉल के पास प्रसिद्ध गायिका अनीता पंडित सजदा सिस्टर का निशुल्क कार्यक्रम सांस्कृतिक संस्था अनुनाद आयोजित करेगी।
चर्चा के दौरान अनीता ने बताया कि कलाकार को अपनी खुद मेहनत करके अपना करियर संवारना चाहिए। वर्तमान प्रतिस्पर्धा के दौर में कई बार अच्छे कलाकारों को भी टीवी शो में वोट नहीं मिल पाते हैं यह विसंगति है ,किंतु कलाकार को अपने प्रतिभा परिचय के लिए दूसरे माध्यमों का भी उपयोग करना चाहिए l अनीता को गजल, गीत, शास्त्रीय व गरबा गीत गाने में महारत हासिल है ।