रतलाम,31दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। थर्टी फर्स्ट की रात के जश्न से पहले रतलाम पुलिस को शराब पकडऩे में बड़ी सफलता मिली है। शराब लहसुन के भूसे के कट्टों की आड़ में भरकर ले जाई जा रही थी। पकड़ाई बीयर शराब की पेटियां तकरीबन चौबीस लाख कीमत की बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक शराब, लहसुन और ट्रक की कीमत तकरीबन 48 लाख 80 हजार कीमत के लगभग की है। पुलिस ने ट्रक के साथ पकड़ाए दो लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।
थर्टी फर्स्ट को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने जिले की पुलिस को अवैध शराब पर नजर रखने के साथ वाहनों चैकिंग की हिदायत दी थी। पुलिस इस कार्रवाई में जुटी थी कि जिले के बिलपांक थाना प्रभारी ओ.पी. सिंह को मुखबिर से ट्रक में बड़ी मात्रा में अवैध शराब ले जाने की सूचना मिली। टीआई सिंह को सूचना मिली थी कि रतलाम की ओर से अवैध शराब भरा ट्रक इंदौर की ओर जाने वाला है।
इस सूचना पर थाना प्रभारी ने टीम के साथ धराड़ टोल टेक्स के पास पहुंचकर वाहनों की चैकिंग के लिए नाकेबंदी कर दी। देररात तीन बजे पुलिस को उस समय कामयाबी मिली जब एक आईसर ट्र्क को तलाशी के लिए रुकवाया। प्रारंभिक तौर पर पुलिस को ट्रक में लहसुन के भूसे भरे कट्टे दिखाई दिए। शंका होने पर बारिकी से तलाशी के लिए जब कट्टों को हटवाया तो कट्टे के पीछे शराब की पेटियां भरी मिली। ट्रक से तकरीबन शराब की नौ सौ पेटियां जब्त की गई जो केन बियर की थी। पुलिस के मुताबिक जब्त की गई बीयर की कीमत 23 लाख 76 हजार के आसपास की है।ट्रक चालिक सहित एक अन्य को हिरासत में लेकर पुलिस ने बीयर की पेटियां और ट्रक को जब्ती में लिया।
थाना प्रभारी ओ.पी सिंह ने बताया कि पकड़ाए व्यक्ति में एक खुद ट्रक मालिक ही निकला। वह धार जिले के सादलपुरा थाने के गांव सुखेड़ा का रहवासी है। उसने पुलिस को बताया कि वह आलू लेने सादलपुर धार से रतलाम मंडी आया था। रतलाम मंडी में आलू नहीं मिलने पर वह वापस जा रहा था तब धराड़ के पास एक अज्ञात व्यक्ति माल ले जाने के लिए मिला। उसने बताया कि दारू ट्रक में लोड करके धार बदनावर ले जाना है। 19 हजार में भाड़ा तय हुआ था। अज्ञात व्यक्ति रात में ट्रक को लेकर धराड़ के पास किसी खेत में ले गया जहां से दारू गाड़ी में लोड करवाई। शराब लोड करने वालों ने बताया था कि हम अपनी गाड़ी से ट्रक के आगे-पीछे चलेंगे। वह दारू की पेटियां लोड कर बदनावर के निकले थे कि चिकलिया टोल धराड़ क्रांस करने से पहले ही वे पकड़ा गए। पुलिस जानकारी जुटा रही है कि शराब की पेटियां किस खेत से लोड की गई थी और बदनावर में किसके के यहां ले जाई जा रही थी।