रतलाम,30दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। 31 दिसंबर को नववर्ष की अगवानी के लिए होने वाले जश्न के पहले रतलाम पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। शुक्रवार शाम को एसपी अभिषेक तिवारी के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सख्त वाहन चेकिंग शुरू की गई। खास बात यह रही कि एसपी अभिषेक तिवारी स्वयं सड़कों पर उतरे और नियम तोड़कर चल रहे वाहनों की धरपकड़ की। एएसपी ,सीएसपी और सभी थानों के थाना प्रभारी भी वाहन चेकिंग में जुटे रहे।
शुक्रवार शाम को जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अलग-अलग पॉइंट पर वाहन चेकिंग शुरू की गई। थाना प्रभारी के साथ ही पुलिस बल द्वारा तीन सवारी, शराब पीकर वाहन चलाने वालों, तेज गति से वाहन चलाने वाले, यातायात नियमों का उल्लंघन कर चल रहे वाहनों की धरपकड़ की गई। एसपी अभिषेक तिवारी स्वयं वाहन चेकिंग की कार्रवाई को देखने के लिए निकले। पहले वह स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में दिलबहार चौराहे पहुंचे और वहां खड़े रहकर वाहनों की चेकिंग कराई। कुछ देर बाद एसपी औद्योगिक थाना क्षेत्र में पहुंचे और वहां स्वयं वाहन चेकिंग की कार्रवाई को निर्देशित किया।
हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की नजर
एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि आज सभी थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के निर्देश दिए गए थे। 31 दिसंबर के दृष्टिगत भी पुलिस अलर्ट मोड पर है। हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की विशेष निगाह रहेगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों की धरपकड़ की जाएगी। जो भी कानून तोड़ेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।