
रतलाम,31दिसम्बर(खबरबाबा.काम)। रात को थर्टी फर्स्ट की धूम रहेगी। खुशी के साथ जाते साल को विदाई देकर नए साल का स्वागत किया जाएगा। जाते साल को विदाई देने के लिए रात में कई जगह आयोजन होंगे। थर्टी फर्स्ट नाइट का सेलिब्रेशन और न्यू ईयर का वेलकम के दौरान कानून व्यवस्था को संभालने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने मोर्चा संभाल लिया है। रात से सख्ती शुरू कर दी है।
नए साल की खुशी में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालो की कमी नहीं रहती है, ऐसे में रतलाम पुलिस ने अपनी ओर से ऐसे लोगों को दबोचने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने सुरक्षा के लिए इंतजाम किए है जिसके तहत 31 दिसंबर की रात से नए साल के जश्न तक पुलिस की सडक़ों पर मौजूदगी रहेगी। सडक़ों पर हुडदंग करने वालों पर नकेल कसने के लिए पुलिस का गश्त वाहन लगातार घूमती रहेगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच परख एल्को मीटर से की जाएगी। जो भी नशे में गाड़ी चलाते मिलेंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।
हाइवे पर भी पुलिस की पेट्रोलिंग जारी रहेगी। एस.पी. ने सभी थाना क्षेत्र की पुलिस को वाहनों की चैकिंग के निर्देश दिए है, हिदायत दी गई है कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों की धरपकड़ की जाएं।
पुलिस अधीक्षक ने चेताया कि सडक़ों पर किसी तरह का हुड़दंग ना करें, हुडदंग करने वालों पर भी पुलिस की विशेष निगाह रहेगी। जो भी कानून तोड़ेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आज रातभर पुलिस सडक़ों पर तैनात रहकर शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले और हुडदंग करने वालों की खबर लेगी। हुडदंग करने वालों पर नजर रखने के लिए सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। शहर के अलावा फोरलेन चौराहे और ढाबों पर भी पुलिस की निगाहें रहेगी।
थर्टी फर्स्ट जश्न को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक ने एक दिन पहले यानि बीती रात से ही सडक़ पर उतरकर पुलिस को तैयारी के लिए मुस्तैद कर दिया है। एस.पी. के अलावा एएसपी की मौजूदगी में सीएसपी और थाना पुलिस ने तीन सवारी वाहनों के साथ शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने खुद सडक़ पर उतरकर कार्रवाई को अंजाम दिया।