रतलाम,31जनवरी(खबरबाबा.काम)।रतलाम- बाजना रोड पर राजपुरा माताजी के पास गिट्टी से भरा डम्फर एक मकान में घुस कर पलट गया। इस हादसे में कोई जन हानि नही हुई। मकान की दीवार ओर मकान में रखा सामान क्षतिग्रस्त हुआ है। डम्फर चालक घायल हुआ जिसे डायल 100 से इलाज हेतु भेजा गया।
घटना रात करीब 1 बजे की है। रतलांम बाजना मार्ग पर ग्राम राजपुरा माताजी के घाट से गुजर रहे एक डम्फर का अचानक ब्रेक फेल हो गया और डम्फर सड़क किनारे बने मकान में घुसते हुए थोडी दूर जाकर पलट गया। गनीमत रही कि मकान में रहने वाले सभी लोग सुरक्षित रहे। कोई जनहानि नही हुई। मकान गौतम भाभर का था। डम्फर में गिट्टी भरी हुई थी जो डम्फर पलटने से बिखर गई। घायल डम्फर चालक को डायल 100 से इलाज के लिए भेजा गया।