रतलाम,3जनवरी(खबरबाबा.काम)। शीत का कहर अपने चरम पर है। हाड़ कंपकंपाने वाली शीत के बावजूद प्रशासन द्वारा अभी तक छोटे स्कूली बच्चों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया है।
छोटे-छोटे बच्चों को शीतलहर में सुबह जल्दी स्कूल जाने के लिए ठिठुरना पड़ रहा है, ऐसे में बच्चों को परेशानी भी हो रही है। सुबह की पाली में स्कूल जाने वाले बच्चे कहते रहते हैं कि कलेक्टर अंकल ना जाने कब आदेश जारी करेंगे। कड़ाके की सर्दी में भी हमें ठिठुरते हुए स्कूल जाना पड़ रहा है। हालांकि आज सुबह तक भी ऐसा कोई आदेश जारी नहीं हो पाया जिससे लगे कि बच्चों को राहत मिलने के आसार है।
शीतलहर रोजाना यहां अपना असर दिखा रही है। बड़े दिन की छुट्टियो पर तो बच्चों को ठिठुरने से राहत मिली थी। लेकिन कल से फिर जब स्कूल चालू हो गए है तो उन्हें शीत में जल्द ही उठने में परेशानी हो रही है। लेकिन फिर भी ठंडी में जल्द ही नहा-धोकर तैयार होकर स्कूल जा रहे है, ऐसे में उन्हे कंपकंपी छूट रही है। वाहनों से जाने में भी ठंडी हवा का सामना करना पड़ रहा है। सर्द मौसम और शीतलहर चलने के बावजूद अब तक यहां स्कूलों का समय नहीं बदला गया। वजह कलेक्टर का फरमान अब तक स्कूलों तक नहीं पहुंचा है। उधर, मौसम विभाग ने अभी भी कड़ाके की ठंड की संभावना जताई जा रही है।