रतलाम,3जनवरी(खबरबाबा.काम)। शीतलहर को देखते हुए कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने स्कूलों के समय में परिवर्तन का आदेश जारी कर दिया है।
ज्ञातव्य हो कि खबरबाबा.काम ने आज सुबह ही खबर प्रसारित कर जिला प्रशासन का ध्यान शीतलहर में छोटे स्कूली बच्चों को आ रही परेशानी की तरफ आकर्षित किया था। इसके बाद जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय परिवर्तन को लेकर आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार कक्षा नर्सरी से पांचवीं तक की सभी कक्षाएं सुबह 10:30 बजे के पूर्व नहीं लगेगी।