रतलाम,2जनवरी(खबरबाबा.काम)। पूर्व भाजपा नेता एवं समाजसेवी श्री अमृतलाल जी दख का आज रात आकस्मिक निधन हो गया। अंतिम यात्रा दोपहर 1:00 बजे उनके निवास स्थान रामगढ़ से निकलेगी।
स्वर्गीय श्री अमृतलाल जी दख पूर्व में भाजपा के जिला महामंत्री रह चुके हैं। वे अमृत गार्डन के संचालक, समाजसेवी एवं नवभारत समाचार पत्र के पूर्व ब्यूरो प्रमुख श्री ललित दख के पिताजी हैं।
स्वर्गीय श्री अमृतलाल जी दख भाजपा की सक्रिय राजनीति से जुड़े होकर जिला महामंत्री जैसे महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। सामाजिक कार्य में भी वे हमेशा अग्रणीय रहते थे। वे अरविंद दख, आनंदीलाल दख, स्वर्गीय मणिलालजी दख ,ललित दख के पिताजी थे। स्वर्गीय श्री दख की अंतिम यात्रा 2 जनवरी सोमवार को दोपहर 1:00 बजे रामगढ़ स्थित उनके निवास स्थान से निकलेगी।