जावरा,3 जनवरी(खबरबाबा.काम)। स्वास्थ्य के क्षेत्र में जावरा विधानसभा को बेहतर बनाने के लिए विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय के निरंतर प्रयासों में सफलता भी मिलती जा रही है l इन्ही प्रयासों के चलते सिविल हास्पिटल जावरा को डायलेसिस की सौगात मिली है l प्रदेश के जावरा सहित पांच हास्पिटल को इसकी स्वीकृति दी गई है l आगामी समय में ये सेवाए शुरू हो जायेगी l
उल्लेखनीय है कि विधायक डॉ पाण्डेय ने जावरा विधानसभा क्षेत्र में किडनी रोगियों की संख्या निरंतर बढ़ने के चलते सिविल हास्पिटल जावरा में डायलेसिस सुविधा प्रारम्भ किये जाने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ,स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी से मुलाक़ात कर एवं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिख कर आग्रह किया था ,इसके अलावा विधानसभा में भी विधायक डॉ पाण्डेय ने यह सुविधा प्रारम्भ किये जाने का आग्रह किया था l डॉ पाण्डेय के अनुसार जावरा में नगर के अलावा आसपास के क्षेत्रो व् समीपवर्ती जिलो से भी किडनी के मरीज निजी रूप से उपचार कराने जा रहे है l सिविल हास्पिटल जावरा को सर्वसुविधायुक्त बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे है l महिला चिकित्सालय का नवीन भवन भी सिविल हास्पिटल परिसर में लगभग तेयार हो गया है ,इसके अलावा बाल चिकित्सालय ,बच्चो के वार्ड को आईसीयू ,नवीन आईसीयू बनाने के लिए भी कार्य किया जा रहा है l ऐसे में डायलेसिस सुविधा की सौगात स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि है l
जानकारी के अनुसार अपर संचालक स्वास्थ्य सेवाए म.प्र शासन ने विधायक जावरा डॉ राजेन्द्र पाण्डेय की मांग के सन्दर्भ में आदेश जारी करते हुए सिविल हास्पिटल जावरा में दो मशीन की एक डायलेसिस ईकाई की स्वीकृति प्रदान की है l इस ईकाई का संचालन एपेक्स किडनी केयर प्रा.लि.मुम्बई को करने का कार्यादेश भी जारी किया गया है l आदेश में स्थान चयन कर एक माह में व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया है l
विधायक डॉ पाण्डेय ने जावरा विधानसभा क्षेत्र के सिविल हास्पिटल एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में रिक्त पदों की पूर्ति शीघ्र करने के लिए भी आग्रह किया है l
विधायक डॉ पाण्डेय ने जावरा विधानसभा क्षेत्र को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी सौगात प्रदान करने पर हर्ष व्यक्त करते हुए क्षेत्रवासियों को बधाई दी है एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान, स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी के प्रति आभार व्यक्त किया है l