रतलाम,2जनवरी(खबरबाबा.काम)। सर्वर में आ रही तकनीकी परेशानियों की वजह से रजिस्ट्री में आ रही बाधा और आम जनता की परेशानी को देखते हुए पंजीयन विभाग के सर्विस प्रोवाइडर ने बैठक कर बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है।
रतलाम सेवा प्रदाता संघ द्वारा सर्वर पर आ रही तकनीकी परेशानियों से कार्य में आ रही बाधा से परेशान होकर सोमवार को एक बैठक आयोजित की। बैठक में सर्वर में आ रही बाधा को दूर नहीं किए जाने पर बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में उपस्थित सर्विस प्रोवाइडर ने बताया कि दिन व रात बिना सूचना दिये कभी भी साइट बंद हो जाती है। इसके कारण भुगतान नहीं होने ओर स्लॉट बुक नहीं होने जैसी समस्या आ रही है।
सर्वर में परेशानी के चलते कई बार स्लॉट बुक होने पर पंजीयक कार्यालय में डीड नहीं दिखती है।
सर्वर में आ रही परेशानी के चलते सर्विस प्रोवाइडर के खाते में पेमेंट ट्रांसफ़र होने में गड़बड़ी होने की समस्या आ रही है। कई बार पेमेंट कटने के बाद भी खाते में नहीं आ रहा है।
सरवर में तकनीकी गड़बड़ी के चलते ई-स्टाम्प प्रिंट नहीं हो पा रहे हैं और बार बार एरर आता है। एसी कई परेशानियों से सर्विस प्रोवाइडर कई दिनों से दो चार हो रहे हैं और आम नागरिकों को भी परेशानी हो रही है। इसी के चलते सेवा प्रदाता संघ ने बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया है।
इनका कहना है
सर्वर में आ रही तकनीकी दिक्कतों के चलते सेवा प्रदाताओं को अपने रोज के कार्य में काफी समस्या आ रही है। आम जनता भी परेशान हो रही है। समस्या का समाधान नहीं होने के कारण आज बैठक कर सेवा प्रदाताओं ने बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है।