रतलाम,2जनवरी(खबरबाबा.काम)। रतलाम के सर्राफा व्यापारी और उनके बेटे के साथ धार जिले के सरदारपुर थाना अंतर्गत बीती रात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। वारदात को अंजाम देकर भागते समय एक लुटेरा कुएं में गिर गया जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है और उसके पास से जेवर से भरा एक बैग भी बरामद किया है। दो और लुटेरों की पुलिस तलाश कर रही है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार लूट की वारदात रतलाम के सर्राफा व्यापारी चंद्रप्रकाश कटारिया के साथ हुई। श्री कटारिया और उनके बेटे व्यापारिक कार्य से धार जिले के राजगढ़ गए थे। वापस लौटते समय बदनावर सरदारपुर रोड पर तूफान जीप पर सवार होकर आए बदमाशों ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर से श्री कटारिया का वाहन पलटी खा गया। इसके बाद बदमाशों ने श्री कटारिया और उनके बेटे की आंख में मिर्ची डाल दी और मारपीट कर उनके पास से ज्वेलरी से भरे बैग छीन लिया और भाग गए।
भागने के दौरान एक लुटेरा पास के खेत में बने कुएं में गिर गया। पुलिस ने उसे पकड़ लिया है और उसके पास से ज्वेलरी से भरा एक बैग भी बरामद किया है। इधर सोमवार सुबह पुलिस टीम फिर जांच के लिए घटना स्थल पर पहुंची, पुलिस को आशंका हैं, कि कुएं के अंदर आभूषण का बैग हो सकता है। ऐसे में सुबह से ही कुएं के अंदर का पानी बाहर निकालने का काम मोटरों के माध्यम से किया जा रहा है।
पुलिस पकड़ाए बदमाश से पूछताछ के साथ ही अन्य लुटेरों की तलाश भी कर रही है। बदमाश कितनी ज्वेलरी ले गए और उसमें से कितना माल बरामद हुआ है इसकी अधिकृत जानकारी नहीं मिल पाई है। सूत्रों के अनुसार 3 बैग में कुल 25 लाख के लगभग की ज्वेलरी थी, हालांकि इसकी पूरी तरह पुष्टि नहीं हो पाई है।