रतलाम-जावरा(खबरबाबा.काम)। इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिले की जावरा विधानसभा में कांग्रेस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा जावरा में कांग्रेस नेता डीपी धाकड़ के निवास पर पहुंचे और पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन में शामिल हुए।
जिला पंचायत सदस्य एवं कांग्रेसी नेता डीपी धाकड़ जावरा विधानसभा में लगातार सक्रिय है। शनिवार को श्री धाकड़ के निवास पर पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा शामिल हुए। उनके साथ आलोट विधायक मनोज चावला , जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश पटेल, जनपद पंचायत पिपलोदा के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, जनपद उपाध्यक्ष सुरेश जाट, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप मंडलोई, पंचायत प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मनोहर शर्मा, और बड़ी संख्या में क्षेत्र के सरपंच उपस्थित थे। संचालन यूसुफ पठान रिंगनोद सरपंच ने किया। आभार नांदलेटा के सरपंच जितेन्द्र सिंह ने किया।
आयोजन में बड़ी संख्या में उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने डीपी धाकड़ से लंबा रिश्ता होने की जानकारी दी और कहा कि यह हमेशा आमजन और किसानों की लड़ाई लड़ते रहते हैं। ऐसे लोगों का राजनीतिक भविष्य है। उन्होंने कहा कि आम जनता के लिए जो भी संघर्ष करेगा उसकी लड़ाई में लडूंगा। डीपी धाकड़ ने स्वागत भाषण दिया।