रतलाम,30मार्च(खबरबाबा.काम)। जिले की सीमा से लगे हुए प्रसिद्ध गोठड़ा माताजी मंदिर में नवमी पर भविष्यवाणी की गई। हर साल की तरह मां महिषासुर मर्दनी के दर्शनों और भविष्य वाणी को सुनने के लिए मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में भक्त पंहुचे।
जावरा के पास में गोठड़ा माता मंदिर के पंडित जी द्वारा प्रतिवर्ष चैत्री नवरात्रि में रामनवमी के दिन भविष्यवाणी की जाती है।इस बार पंडाजी ने जो भविष्यवाणी की है उसमें उन्होंने कहा है कि राजा नहीं बदलेगा। इस बार किसानों को दो बार बोवनी करना पड़ेगी। वर्षा अच्छी होगी। जिसमें कुए नदियां तालाब सब भर जाएंगे। साथ ही कुछ जगह कहीं कहीं फसलों की आवश्यकता के अनुसार बरसात होगी। इस वर्ष सोयाबीन, गेहूं, चना ,अलसी, मक्का इत्यादि जो भी फसलें बोबोगे, वह फसलें अच्छी होगी। गर्मी भी इस वर्ष खूब पड़ेगी।
उल्लेखनीय है कि माता के इस धाम से दशकों नहीं बल्कि सदियों से पंडितजी द्वारा भविष्यवाणी की जाती है। इसे सुनने और मानने वालों की संख्या भी हजारों -लाखों में है। पूरे प्रदेश और मालवा सहित जिलेभर के भक्त यहां पंहुचते हैं।