रतलाम,30मार्च(खबर बाबा.काम)। गैरेज दुकान में चोरी के लिए बदमाश दुकान के पीछे के रास्ते से पतरा हटाकर घुसे और सामान चुरा ले गए। इसके अलावा लहसुन मंडी और कुम्हारीपुरा से वाहन चोर वाहन चुरा ले गए।
बरगुंडापुरा ताल नाका जावरा रहवासी आदिल एहमद खान पठान का जावरा उज्जैन बायपास रोड हुसैन टेकरी स्थित पापलुर गार्डन के पास गैराज है। कल उसके गैराज में चोरी हो गई। फरियादी आदिल खान ने जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 28-29 मार्च के दरम्यान अज्ञात बदमाश गैरेज दुकान के पीछे से पतरा हटाकर दुकान में घुसे और वहां से रिंगपाने सहित अन्य औजाद चुरा ले गए। फरियादी की रिपोर्ट पर जावरा आईए पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 457, 380 भदावि में अपराध कायम कर लिया है।
इसके अलावा जावरा शहर थाने में वाहन चोरी के दो अपराध कायम हुए है। रविदास मोहल्ला जावरा राजेश परमार की बाइक चोरी हो गई। फरियादी ने पुलिस को बताया कि लहसुन मंडी स्थित मारुति हेयर आर्ट सेलुन के सामने एक्टिवा खड़ी थी कि अज्ञात व्यक्ति 29 मार्च की अलसुबह 4. 20 बजे के बाद वाहन चुरा ले गया। काफी तलाश करने पर वाहन का कहीं कोई पता नहीं चल पाया। बाद में इसकी सूचना थाना पुलिस को दी।
जबरन कॉलोनी जावरा रहवासी दिलशाद बाबू खां पठान की बाइक भी चोरी हो गई। फरियादी ने पुलिस को बताया कि बाइक कुम्हारीपुरा में मस्जिद के सामने धाकड़ धर्मशाला के पास खड़ी की थी। अलसुबह सवा पांच बजे के लगभग बाइक खड़ी की और छह बजे के लगभग जब वापस लौटा तो बाइक को नदारत पाया। फरियादी ने कुम्हारीपुरा के अलावा आसपास के इलाकों में बाइक की काफी तलाश , नहीं मिलने पर जावरा शहर थाने पहुंचा और वाहन चोरी की सूचना दी। जावरा शहर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ वाहन चोरी का अपराध कायम कर वाहन की तलाश शुरू कर दी है।