रतलाम,14मार्च(खबरबाबा.काम)। धोलावाड़ के निकट 27 फरवरी को सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने वारदात में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि चार अन्य आरोपी अभी फरार है। पुलिस के अनुसार लूट की वारदात में शामिल आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी लूट एवं डकैती सहित अन्य गंभीर मामलों में अपराध दर्ज है। एक आरोपी के खिलाफ गुजरात के सूरत में 6 करोड़ से अधिक की डकैती का अपराध दर्ज है।
लूट की वारदात का खुलासा एसपी अभिषेक तिवारी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया। एसपी ने बताया कि 27 फरवरी को सर्राफा व्यापारी सत्यनारायण सोनी रावटी से बाइक पर रतलाम लौट रहे थे। धोलावाड़ के पास उमर घाटा पर बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोककर चांदी के आभूषण , डेढ़ लाख रुपए नगद और मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। रावटी थाने में इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था।
शातिर अपराधी निकले आरोपी
लूट की वारदात को गंभीरता से लेते हुए एसपी अभिषेक तिवारी ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया था और पुलिस टीम गठित करते हुए मामले के जल्द से जल्द खुलासे के निर्देश दिए थे। एसपी श्री तिवारी ने बताया कि पुलिस जांच में झाबुआ निवासी रमेश पिता रामचंद्र वसुनिया और दिनेश पिता झितरा का नाम सामने आया। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो उन्होंने रावटी निवासी देवी सिंह पिता रामचंद सहित अन्य साथियों के साथ लूट की वारदात को करना कबूल किया। पुलिस ने रमेश, दिनेश और देवीसिंह को गिरफ्तार कर लिया है जबकि वारदात में शामिल चार आरोपी अभी फरार है। सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम को आरोपियों को गिरफ्तार करने में भी काफी मशक्कत करना पड़ी। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 40 हजार रुपए मूल्य के चांदी के आभूषण, 70 हजार रुपए नगद,मोबाइल और लूट में प्रयुक्त मोट रसाइकिल जब्त की है।
आरोपियों के खिलाफ कई गंभीर अपराध दर्ज
अभी तक की जांच में वारदात में शामिल तीन आरोपियों के खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज होना सामने आए हैं। आरोपी रमेश के खिलाफ गुजरात के सूरत में अपने साथियों के साथ करीब 6 करोड़ 35 लाख रुपए के आभूषण की डकैती का मामला भी दर्ज है। रमेश 2010 से लेकर अभी तक लूट और चोरी की कई वारदात को अंजाम दे चुका है। राजस्थान में इसने पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात भी की है। वारदात में शामिल रावटी निवासी सोहन पिता हीरालाल के खिलाफ भी चोरी ,हत्या के प्रयास और लूट के अपराध दर्ज है। झाबुआ निवासी मुन्ना पिता मानसिंह के खिलाफ भी चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट के अपराध दर्ज है। आरोपी गणों के अपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि यह एक शातिर और पुरानी गैंग है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की भी तलाश कर रही है।
इनकी रही भूमिका
वारदात के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी में रावटी थाना प्रभारी पी.आर. डाबरे, शिवगढ़ थाना प्रभारी अमित शर्मा, एसआई राम सिंह खपेड, एसआई जितेन्द्र चौहान, एएसआई विनोद कटारा, प्रधान आरक्षक राहुल जाट, शैलेंद्र सिंह सोलंकी, हिमांशु यादव, मनीष ओझा, आतिश धानक, मनमोहन शर्मा, आरक्षक विपुल भावसार, महेश मइडा, रवि चंदेल, शिवराम मौर्य, अनिल अमलियार आदि की भूमिका रही। एसपी ने टीम को 10 हजार रुपए का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।