
News by-Sourabh kothari
रतलाम,5अप्रैल(खबरबाबा.काम)। जिले के नवागत एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने आते ही क्राइम कंट्रोल पर फोकस करना शुरू कर दिया है। पुलिस कप्तान ने आज 50 से अधिक गुंडा फाइलें भी खोल दी है। गुंडे बदमाशों की क्षेत्रवार कुंडलियां तैयार की जा रही है।एसपी के रवैए को देखकर थाना पुलिस भी एक्शन में आ गई है।
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने पुलिस अधिकारियों को दो टूक शब्दों में गुंडे बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और अवैध धंधो पर लगाम लगाने के निर्देश दे दिए हैं। यही कारण है कि पुलिस अपराधियों को पकड़कर जुलूस निकालने के साथ ही मादक पदार्थों के तस्करों की धरपकड़ में भी जुट गई है।
50 से अधिक गुंडा फाइलें खोली
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के मुताबिक 50 अधिक गुंडा फाइलें खोली गई है। सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र के शातिर बदमाशों की सूची बनाने के निर्देश दिए गए हैं। गुंडे बदमाशों पर पैनी नजर रखी जा रही है। अपने क्षेत्र में चाकूबाजी एवं मारपीट कर दहशत फैलाने वाले तत्वों की भी कुंडली तैयार की जा रही है।
गुंडे बदमाशों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि जिस अपराधी का जैसा रिकॉर्ड होगा उसके खिलाफ वैसे ही प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक का कहना है यदि जरूरत पड़ती है तो गुंडे बदमाशों के खिलाफ जिला बदर या उससे भी कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान में शहर व ग्रामीण थानों की पुलिस ने बदमाशों और नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे पहुंचाना भी शुरू कर दिया है।
रात में भी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में भ्रमण के दिए निर्देश
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कानून व्यवस्था को लेकर भी अधीनस्थ अधिकारियों और थाना प्रभारी को निर्देश जारी किए हैं। एसपी ने रात के समय भी सभी थाना प्रभारियों और पुलिस बल को अपने-अपने थाना क्षेत्र में भ्रमण के निर्देश दिए हैं। चौराहों एवं अन्य स्थानों पर समूह बनाकर अनावश्यक खड़े रहने वाले तत्वों पर भी नजर रखने के लिए कहा गया है।
त्योहार पर भी विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश
आगामी त्योहारों को लेकर भी एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने सभी थाना प्रभारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। इसको लेकर आज एसपी ने पुलिस अधिकारियों की बैठक भी ली। एसपी ने छोटी से छोटी सूचना को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करने और आयोजन स्थलों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश जारी किए हैं।
अनसुलझी चोरी की वारदातों की बन रही सूची, वाहन चोरों को पकड़ने पर फोकस
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने जिले की चोरी की बड़ी अनसुलझी वारदातों को अपनी प्राथमिकता में शामिल किया है। चोरी की बड़ी वारदातों की सूची बनाई जा रही है। इसके अलावा जिले में बढ़ती वाहन चोरी की वारदातों को रोकने के लिए भी एसपी ने विशेष अभियान चलाकर वाहन चोरों को पकड़ने के निर्देश जारी किए हैं।