रतलाम,18अप्रैल(खबरबाबा.काम)। मंगलवार सुबह झाली तालाब से एक युवक की लाश बरामद की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह स्टेशन रोड पुलिस को सूचना मिली कि झाली तालाब में एक अज्ञात युवक की लाश तैर रही है। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया।तलाशी में युवक की जेब से एक आईडी कार्ड मिला है जिस पर अमित जोशी पिता महेश जोशी निवासी कर्मचारी कॉलोनी वकील कॉलोनी और न्यायालय में तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी के रूप में कार्यरत होना लिखा हुआ है।
स्टेशन रोड थाना पुलिस की सूचना पर एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल भी मौके पर पहुंचे और परीक्षण किया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार युवक की जेब से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।