रतलाम,15अप्रैल(खबरबाबा.काम)। इंदौर से आकर रतलाम की एक होटल में रुके युवक ने शनिवार सुबह कुछ ऐसा किया कि सभी के सांसे फूल गई। मौके पर पुलिस को भी पहुंचना पड़ा और नगर निगम की फायर ब्रिगेड को भी। युवक को देखने के बाद मौके पर भारी भीड़ भी जमा हो गई।
मामला कुछ यूं है कि यह युवक स्टेशन क्षेत्र स्थित होटल श्री पैलेस की तीसरी मंजिल की खिड़की के छज्जे पर जाकर बैठ गया था। बाद में युवक को क्रेन की मदद से नीचे उतारा गया।
युवक इंदौर के कालानी नगर का रहने वाला है। होटल मैनेजर के अनुसार शुक्रवार रात को युवक होटल आया था और रूम बुक किया था। सुबह युवक नीचे रिसेप्शन पर आया था ,उसने होटल मैनेजर के साथ चाय भी पी। इसके बाद युवक नहाने का बोल कर अपने रूम में चला गया। बाथरूम का नल लगातार चलने के कारण जब पानी नीचे गिरने लगा तो होटल का स्टाफ नल बंद करवाने उसके रूम पर गया। दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब युवक ने दरवाजा नहीं खोला तो होटल स्टाफ ने दरवाजा तोड़ दिया। मैनेजर के अनुसार रुम में देखा तो युवक खिड़की के छज्जे पर बैठा हुआ था। युवक को इस तरह छज्जे पर बैठा देख होटल स्टाफ की सांसें फूल गई और उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। स्टेशन रोड थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस अधिकारियों ने युवक से बातचीत करना शुरू की और इस दौरान फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस अधिकारियों ने युवक से चर्चा करते हुए उसका ध्यान बटाया। इस दौरान फायर ब्रिगेड की क्रेन की मदद से युवक को छज्जे से नीचे भी उतार लिया गया। युवक के नीचे उतरने के बाद सब ने राहत की सांस ली। घटनाक्रम के दौरान मौके पर काफी भीड़ भी जमा हो गई थी। पुलिस ने युवक के परिजनों को भी सूचना दी है। होटल मैनेजर के अनुसार बातचीत से युवक इस तरह का नहीं लग रहा है कि उसे कोई मानसिक परेशानी हो। युवक ने इस तरह का कदम क्यों उठाया यह पता नहीं चल पाया है।