रतलाम,6अप्रैल(खबरबाबा.काम)। आचार्य श्री रामलाल जी म.सा. की 71वी जन्मजयंती साधुमार्गी जैन संघ द्वारा धार्मिक आयोजन के साथ मनाई गई ।
इस अवसर पर संघ के प्रीतेश गादिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 7.30बजे समता सदन घासबाजार से मांगलिक का श्रवण कर प्रभातफेरी की शुरुआत राम गुरु की जय जयकार के जयघोष से की गई। शहर के प्रमुख मार्ग माणक चौक, डालुमोदी बाजार, धानमंडी, बजाजखाना ,चांदनीचोक होते हुए समता भवन नोलाईपुरा पर प्रभातफेरी का समापन हुआ। तत्पश्चात रामेश चालीसा का वाचन व शासन दीपक सुमितमुनि जी म सा आदी ठाणा व प्रीति सुधा जी म सा आदि ठाणा ने प्रवचन में आचार्य भगवन के संयमित जीवन पर प्रकाश डाला। उनके सादगी पूर्ण जीवन के बारे में समझाते हुए प्रेरणादायक वृदांत बताए।
सभा में उपस्थितजनों को संघ अध्यक्ष सुदर्शन पिरोदिया, मंत्री दशरथ बाफना ने संबोधित किया। समता युवा संघ अध्यक्ष पंकज मूणत, महिला मंडल से किरण चंडालिया, सुधा बोहरा बहु मंडल से प्रीति मूणत, पूर्व अध्यक्ष कपूर कोठारी ,महत्तम महोत्सव के विनोद मेहता ने अपने भाव रखे। सभा के बाद एकासन का आयोजन भी रखा गया ।
इस अवसर पर संघ के पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल सेठिया, चंदनमल पिरोदिया, मदनलाल कटारिया ,कपूर कोठारी, पूनमचंद कोठारी, सुशील गोरचा, सुमित कटारिया, राजेश सियार, रमेश कटारिया ,विकास छाजेड़, प्रसंजित बोहरा ,प्रकाश कोठारी, संजय कोठारी, प्रकाश नांदेचा, पवन गोरेचा, राकेश मोगरा ,निलेश मूणत, राहुल जैन ,कमल धम्मानी, रितेश नागोरी सहित साधुमार्गी संघ युवा संघ महिला मंडल बहू मण्डल बालक मंडल बालिका मण्डल आदि के पदाधिकारी व सदस्यों ने अचार्य श्री की दीर्घायु शतायु होने की कामना की।