रतलाम,4अप्रैल(खबरबाबा.काम)। आचार्य श्री रामलालजी म.सा. के 71वां जन्मोत्सव साधुमार्गी जैन संघ के द्वारा कल 5 अप्रैल को प्रभातफेरी व अन्य धार्मिक आयोजन के साथ मनेगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रीतेश गादिया ने बताया कि प्रभातफेरी सुबह 7.30 बजे घासबाजार से प्रारंभ होकर माणकचौक, डालुमोदी बाजार, नाहरपुरा ,धानमंडी, बजाजखाना, चांदनीचौक होते हुए समता भवन चोमुखीपुल पर समाप्त होगी। तत्पश्चात रामेश चालीसा होगी व शासन दिपक श्री सुमितमुनी जी म. सा आदि ठाणा के प्रवचन होंगे।
साथ ही महतम महोत्सव के अंतर्गत व्यसन मुक्ति ,धार्मिक ज्ञान ,आदि से लोगो को जोड़ा जाएगा व सामूहिक एकासन का आयोजन भी होगा।
संघ अध्यक्ष सुदर्शन पिरोदिया , मंत्री दशरथ बाफना , समता युवा संघ के पंकज मूणत , पवन गोरेचा , महिला मंडल अध्यक्ष किरण चंडालिया ,मंत्री सुधा बोहरा, समता बहु मंडल प्रीति मूणत, पूजा मूणत, बालक मंडल, बालिका मंडल, संघ के पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल सेठिया, मदनलाल कटारिया ,चंदनमल छाजेड़ ,चंदनमल पिरोदिया कपूर कोठारी पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों ने सभी श्रद्धालुओं से उक्त कार्यक्रम में शामिल होने का आव्हान किया है ।