रतलाम,17अप्रैल(खबरबाबा.काम)। बाइक और सामान चुराकर ले जा रहे जा रहे व्यक्ति को रोकना फरियादी को महंगा पड़ गया। बदमाश उल्टे फरियादी के साथ मारपीट कर बाइक और सामान चुराकर भाग गए।
अब्दुल जाकीर रजा शेख, रेलनगर ने दीनदयालनगर थाने में अज्ञात के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। फरियादी अब्दुल ने पुलिस को बताया कि कल दोपहर साढ़े बारह बजे के लगभग कनेरी और लालगुवाड़ी के बीच जंगल में पुलिया पर उसके साथ चोरी की वारदात हो गई। जंगल में पुलिया के पास अज्ञात व्यक्ति उसकी मोबाइक और सामान चुराकर ले जा रहा था, देख लेने पर जब बाइक ले जाने से रोका तो उल्टे उसके साथ मारपीट कर बाइक और अन्य साान चुरा ले गए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ धारा 382 भादवि में अपराध कायम कर मुलजिम की तलाश शुरू कर दी है।
महिला ने लाठी से जानलेवा हमला किया
रतलाम। पशु चिकित्सालय परिसर में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
घटना बाजना थाने की है। रेहटकुआ रहवासी कालू मईड़ा की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का अपराध 294, 307 भादवि में दर्ज किया है। हमला करने के बाद हमलावर आरोपिया मौके से भाग निकली। पुलिस के मुताबिक हमले में घायल युवक पोनबट्टा का बालु (50) है। कल शाम को बाजना के पशु अस्पताल परिसर में उसके साथ एक महिला ने गालियां दी। जान से मारने की नीयत से उसने हाथ में लिए लाठी से सिर पर मार दी जिससे वह घायल हो गया।