रतलाम,5अप्रैल(खबरबाबा.काम)। राज्य शासन द्वारा विकास प्राधिकरण देवास, कटनी और सिंगरौली में अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है।
विकास प्राधिकरण देवास में राजेश यादव, कटनी में पीताम्बर टोपनानी और सिंगरौली में दिलीप शाह को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से आगामी आदेश तक के लिये की गई है।
रतलाम को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं
चुनावी साल में प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के खाली पड़े विकास प्राधिकरण में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्तियां शुरू की गई है, लेकिन रतलाम को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं हो पाया है। रतलाम विकास प्राधिकरण में अध्यक्ष और अन्य सदस्यों की नियुक्ति पिछले कई वर्षों से नहीं हुई है। रतलाम विकास प्राधिकरण अध्यक्ष पद को लेकर कई दावेदार मैदान में है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि राजनीतिक रस्साकशी के चलते रतलाम को लेकर अब तक आदेश जारी नहीं हो पाए हैं।