News by- SOURABH KOTHARI
रतलाम,11अप्रैल(खबरबाबा.काम)। मन में चाह और लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्प हो तो व्यक्ति अपनी मंजिल पा ही लेता है। इसी बात को साबित करते हैं युवा आईपीएस मयूर खंडेलवाल, जो हाल में प्रोबेशनर आईपीएस के रूप में रतलाम में पदस्थ हुए हैं।
युवा आईपीएस अधिकारी मयूर खंडेलवाल ने प्रोबेशनर आईपीएस के रूप में 4 अप्रैल को रतलाम में आमद दी है। खबरबाबा.काम से चर्चा करते हुए युवा आईपीएस अधिकारी श्री खंडेलवाल ने बताया कि वह मूल रूप से अलवर (राजस्थान)के रहने वाले हैं। 2016 में उन्होंने आईआईटी दिल्ली से पास आउट किया है। इसके बाद उनका सिलेक्शन एक निजी कंपनी में हो गया था, लेकिन उन्होंने नौकरी ज्वाइन नहीं करते हुए यूपीएससी फेस करने का निर्णय लिया और इसकी तैयारी में जुट गए। थर्ड अटेम्प्ट में वर्ष 2020 में आपने यूपीएससी क्रेक की और आईपीएस में सिलेक्शन हुआ। इसके बाद श्री खंडेलवाल ने हैदराबाद में 46 सप्ताह की ट्रेनिंग की। भोपाल में भी 1 महीने की ट्रेनिंग के बाद प्रोफेशनल आईपीएस के रूप में आपको रतलाम भेजा गया है।
शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हैं माता-पिता
चर्चा में युवा आईपीएस अधिकारी मयूर खंडेलवाल ने बताया कि उनके पिता रिटायर्ड प्रिंसिपल है और माता अभी भी अलवर में प्रिंसिपल रूप में कार्यरत है।
आईआईटी की पढ़ाई के दौरान ही यूपीएससी फेस करने का लिया निर्णय
श्री खंडेलवाल ने बताया कि आईआईटी दिल्ली में पढ़ाई के दौरान ही यूपीएससी फेस करने का निर्णय लिया। आईआईटी के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की और अपने लक्ष्य को हासिल किया। श्री खंडेलवाल ने बताया कि किताबें पढ़ने के अलावा उन्हें बैडमिंटन खेलने और गिटार बजाने का भी शौक है।