रतलाम,4अप्रैल(खबरबाबा.काम)। श्री सकल जैन श्रीसंघ के तत्वावधान में आज भगवान महावीर का 2622 वां जन्म कल्याणक महोत्सव उत्साह और उल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर शहर में भव्य चल समारोह निकाला गया। इसके बाद जैन स्कूल में धर्मसभा हुई और समस्त समाजजनो का स्वामीवात्सल्य आयोजित किया गया।
पूरे विश्व को अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले भगवान महावीर का जन्म कल्याणक रतलाम में भी धूमधाम से मनाया गया। भगवान महावीर के जयकारे यहाँ घर घर गूंजे। त्रिशला नंदन वीर की जय बोलो महावीर की, के जयघोष के साथ सकल जैन समाज ने शहर में चल समारोह निकाला, जिसमे हज़ारो की संख्या में धर्मावलम्बी शामिल हुए।शहर के चौमुखी पुल से शुरू हुआ यह चल समारोह, शहर के विभिन्न मार्गो से निकला। जहां जगह- जगह इस चल समारोह का भव्य स्वागत किया गया।
चल समारोह में भगवान् महावीर की आकर्षक पालकी को कही भक्तो ने अपने कंधो पर उठाया तो कही सजे रथ में प्रभु को विराजित किया गया। सबसे पहले धर्मध्वजा को अपने हाथो में उठाए, घोड़े पर सवार धर्मावलम्बियों ने चलसमारोह की शुरुआत की। उसके बाद सकल जैन समाजजन भगवान महावीर के जयघोष के साथ, प्रभु भक्ति में रमते नजर आये।
चल समारोह में शहर विधायक चेतन्य काश्यप, पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी, विधायक कांतिलाल भूरिया, मयंक जाट, पारस सकलेचा, प्रमोद गूगालिया, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विप्लव जैन, श्री सकल जैन श्रीसंघ के संचालक मण्डल सदस्य ललित कोठारी, राजेन्द्र खाबिया, प्रकाश मुणत, निर्मल लुनिया,सुशील छाजेड़, अभय पोरवाल, ओम अग्रवाल राजेश सुराना, प्रीतेश गादिया, प्रकाश लोढा, झमक भरगट, राकेश सकलेचा, अल्पेश नागोरी, सुमित सुराणा ,पीयूष भटेवरा,जीव मैत्री परिवार के सदस्यगण सहित हजारों समाजजन मौजूद रहे।
चल समारोह शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ सागोद रोड स्थित जैन स्कूल पहुंचकर धर्म सभा में परिवर्तित हुआ। तपस्वियों का बहुमान भी किया गया | इस मौके पर सभी मंदिरो में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
b
जैन स्कूल में धर्मसभा के बाद जैन स्कूल परिसर में स्वामी वात्सल्य का विशाल आयोजन हुआ। स्वामी वात्सल्य की व्यवस्था समाज के विभिन्न संगठनो एवं संस्थाओ ने संभाली। आयोजन में श्री संघ के श्री गुजराती उपाश्रय, श्री साधुमार्गी जैन श्रीसंघ, श्री धर्मदास जैन श्रीसंघ,श्री आराधना भवन ट्रस्ट, श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ नीम चैक, श्री तेरापंथ महासभा, श्री त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ, श्री खरतरगच्छ श्रीसंघ, श्री ज्ञानगच्छ श्रीसंघ, श्री शांत कांत जैन श्रीसंघ, श्री पाश्र्वनाथ जैन मित्र मंडल, श्री सज्जन मिल क्षेत्र श्रीसंघ, श्री दिगम्बर बीस घर गोठ, श्री दिगम्बर साठ घर गोठ, श्री दिगम्बर स्टेशन श्रीसंघ, श्री दिगम्बर हुम्मड समाज, श्री दिगम्बर जैन नरसिंहपुरा, एवं श्री सुधर्मा जैन सेवा संघ आदी की सहभागिता रही।