रतलाम,11अप्रैल(खबरबाबा.काम)। घर पर नानवेजखाने की बात पर दो भाइयों में बोलचाल इतनी बढ़ी कि भाई ही भाई की जान का दुश्मन बन गया और चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास का अपराध कायम किया है।
मामला प्रतापनगर का है। 27 वर्षीय युवक ने स्टेशनरोड पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात दस बजे के लगभग उसके भाई ने घर में नानवेज खाने की बात को लेकर जान से मारने की नीयत से सब्जी काटने वाले चाकू पेट में मार दिया। रिपोर्ट के अनुसार 9 अप्रैल की रात को आरोपी सूरज अपने घर पर चिकन खरीद कर लाया था।
खाना खाते वक्त उसका छोटा भाई रोहित भी भोजन करने बैठ गया । दोनों भाइयों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हो गया। बड़े भाई सूरज ने चाकू निकालकर छोटे भाई रोहित पर हमला कर दिया। घायल रोहित को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसके बयान के आधार पर स्टेशन रोड थाने में आरोपी सूरज के विरुद्ध जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज किया गया है।