रतलाम,18अप्रैल(खबरबाबा.काम)। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के सख्त निर्देशों के बाद पुलिस की निगाहें अब आईपीएल क्रिकेट के सट्टे पर है। बीती रात पुलिस ने एक स्थान से क्रिकेट सट्टे के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है
पुलिस ने मोहन नगर में चलाए जा रहे लाखों रुपए के आईपीएल क्रिकेट सट्टे का मामला उजागर करते हुए सट्टे के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुखबिर से मिली एक सूचना के आधार पर पुलिस ने मोहन नगर स्थित सखी मार्केट के पास स्थित दुकान में छापा मारा। दुकान में आशीष कक्कट नामक व्यक्ति आरसीबी और चैन्नई टीमों के बीच हो रहे क्रिकेट मैच पर लाखों रु. का सट्टा कर रहा था। पुलिस ने यहां से एलईडी टीवी,सैटटाप बाक्स,एन्ड्राईड मोबाइल के साथ साथ लाखों रु. के सट्टे के हिसाब की डायरी इत्यादि भी जब्त की।
क्रिकेट सट्टा पकड़ने वाली टीम में एसआई पंकज राजपूत, प्रधान आरक्षक गजेंद्र शर्मा और आरक्षक लाखन, आरक्षक मोहन आदि शामिल थे।