रतलाम,13अप्रैल(खबरबाबा काम)। श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल शास्त्री नगर के प्राचार्य अवनीश कुमार पांडे को सेवानिवृत्ति पर श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा समारोह पूर्वक विदाई दी गई तथा सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह ने कहा कि शिक्षक वह दीपक है जो स्वयं जलकर दूसरे को रोशनी देता है। शिक्षकों की वजह से देश की नई पीढ़ी संस्कारित होती है तथा देश सेवा करती है। समिति सचिव अजीत छाबड़ा ने कहा कि शिक्षक की ऐसा व्यक्ति है जो अपने जीवन काल में हजारों बच्चों के जीवन व भविष्य को संवारता है तथा निखारतता है।
प्राचार्य अवनीश पांडे ने कहा कि उनके जीवनकाल का श्रेष्ठ समय स्कूल में निकला है ।उन्होंने अपने कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ी तथा बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देने का प्रयास किया। इस अवसर पर समिति की ओर से श्री पांडे को शॉल श्रीफल तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग, सचिव अजीत छाबड़ा, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह वाधवा, सदस्य हरजीत सलूजा ,प्रधानाध्यापिका सरला माहेश्वरी, मनीषा ठक्कर आदि मौजूद थे। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकों ने भी श्री पांडे का सम्मान किया।