रतलाम,14अप्रैल(खबरबाबा.काम)। म.प्र. लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ, म.प्र. लघु वेतन कर्मचारी संघ, म.प्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ म.प्र. शासकीय वाहन चालाक यांत्रिक कर्मचारी संघ एवं म.प्र. पेंशनर एसोसिएशन के संयुक्त मंच द्वारा राज्य कर्मचारियों की लंबित मांगों का निराकरण नहीं किये जाने के कारण चरणबद्ध आंदोलन का शंखनाथ किया गया है।
चरणबद्ध आंदोलन के प्रथम चरण के दिनांक 20 अप्रैल 2023 को पांचों संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में दोपहर 1:30 बजे जिलाधीश को मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।
कर्मचारी संघ के नेता अरूण शर्मा, दीपक छपरी तेजपाल सिंह राणावत, सूर्यकांतसिंह, राजेश व्यास ने जिले के समस्त कर्मचारियों से अपील की है कि अपने हक को आवाज को मुखर रूप देने के लिए 20 अप्रैल 2023 को दोपहर 01:00 बजे अधिक से अधिक कर्मचारी साथी कलेक्टोरेट में उपस्थित रहे।
उपरोक्त सभी संगठनों के जिलाध्यक्ष ने नेशनल मुवमेंट ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम ओपीएस संगठन रतलाम द्वारा 16 अप्रैल 2023 के पेंशन संवैधानिक मार्च रैली को समर्थन देते हुए कर्मचारियों साथियों से उक्त रैली में सम्मिलित होने की भी अपील की है। उक्त वाहन रैली 16 अप्रैल 2023 को दोपहर 12:00 बजे विधायक सभागृह बडबड से प्रारंभ होगी।