रतलाम,12अप्रैल(खबरबाबा.काम)। शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत सैलाना रोड पर बरबड़ के निकट बिल्डिंग मटेरियल दुकान में चोरी हो गई। ताला चटकाकर बदमाश नगदी के अलावा एक लेपटॉप चुरा ले गए।
राजेश पिता शांतिलाल जाट, रुद्रपैलेस के पास बरबड़ ने औद्योगिक क्षेत्र थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। राजेश जाट की सैलाना रोड स्थित दादूधाम आश्रम के निकट बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है। 10-11 अप्रैल की दरम्यानी रात को ताला तोडक़र बदमाश दुकान में घुसे और वहां से नगदी सहित एक पुराना लेपटॉप चुरा ले गए। ताला टूटा पाकर चोरी का पता चलने पर पुलिस को सूचना दी। औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी है।
इधर बिलपांक और जावरा शहर थाने में वाहन चोरी का अपराध कायम हुआ है।
नौगांवा जागीर के महेश गोपाल पाटीदार ने बिलपांक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि बाइक गांव में घर के बाहर ही खड़ी थी कि अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया।
जावरा शहर थाना पुलिस ने सलमान हुसैन निवासी चूड़ीगली जावरा की रिपोर्ट पर भी बाइक चोरी में अपराध कायम किया है।