रतलाम,15अप्रैल(खबरबाबा.काम)। औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़बड़ रोड स्थित एक बिल्डिंग मटेरियल की दुकान से लैपटॉप और रुपए चोरी करने के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार 11 अप्रैल को फरियादी राजेश पिता शांतिलाल जाट ने रिपोर्ट की कि बरबढ रोड पर उसकी बिल्डिंग मटेरियल और दूध की दुकान है। सुबह करीब 06.30 बजे दुकान पर काम करने वाला लडका शिवनारायण दुकान खोलने व साफ सफाई के लिये गया था । जिसने बताया कि बिल्डिंग मटेरियल की दुकान का शटर उठा हुआ है और शटर का ताला टुटा हुआ है । दुकान पर जाकर देखा तो पुराना लैपटॉप व रूपये जो गुल्लक मे रखे थे वह नही थे । बदमाश शटर का ताला तोड़कर और उसे उचकाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे गए थे।
फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपीयो के विरूद्ध धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर अज्ञात आरोपी एंव चोरी गये माल की पतरासी हेतु मुखबिर लगाए गए।आसपास के सीसीटीवी कैमरा चेक किए गए।रहवासियों से पूछताछ की गई। पुलिस को अनुसंधान के दौरान संदेही दिपक पिता बादल निवासी बंजली का पता चला। जिसे तलाश कर पकड़ा एवं पूछताछ की गई। जिसके द्वारा पूछताछ मे जुर्म स्वीकार किया एंव अपने साथी अजय पिता सुरेश निवासी बंजारा बस्ती बंजली, राहुल पिता गुड्डू निवासी तेजा मंदिर के पिछे बंजली रतलाम के साथ वारदात को अंजाम देना बताया गया ।आरोपीगणो से प्रकरण मे चोरी गया लैपटॉप व दो सीसीटीव्ही कैमरे जप्त किये गये है। आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।