जावरा,21जून(खबरबाबा.काम) । रिंगनोद थाना क्षेत्र की ढोढर चौकी पुलिस ने इंदौर के दो युवक को स्मैक के साथ पकड़ा है। बरामद मादक पदार्थ का मूल्य 18 हजार रुपए के लगभग है।
पुलिस के मुताबिक कल शाम 5:30 बजे महू नीमच फोरलेन पर बरखेड़ी फंटा के समीप एक्टिवा पर सवार होकर जा रहे दो युवकों को रोका गया और उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से छ: ग्राम स्मैक निकली। जिसकी कीमत 18 हजार रुपये बताई जा रही है। पूछताछ में आरोपियो ने अपना नाम दिलीप पिता आनंदा मराठा निवासी इंदौर एवं शुभम पिता गुरदयाल निवासी इंदौर बताया। पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से एक्टिवा भी बरामद की और इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।
उल्लेखनीय है कि कल ही प्रशिक्षु आईपीएस मयूर खंडेलवाल ने रिंगनोद थाना प्रभारी के रूप में चार्ज लिया है।