रतलाम,20जून(खबरबाबा.काम)। मंगलवार शाम को इंदौर से रतलाम आने वाली डेमू ट्रेन में सीट को लेकर यात्रियों में जमकर विवाद हुआ ,जो मारपीट में तब्दील हो गया। हंगामा और मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। रतलाम स्टेशन पर जीआरपी पुलिस को भी यात्रियों को शांत कराने में काफी मशक्कत करना पड़ी। दोनों पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने जीआरपी थाने पहुंचे हैं।
ट्रेन में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इंदौर की और से आने वाली डेमू ट्रेन में आज अधिक भीड़ थी । कुछ महिला यात्रियों में जगह देने की बात को लेकर कहासुनी हो गई। रतलाम रेलवे स्टेशन तक पहुंचते- पहुंचते विवाद बढ़ गया और दोनों ही पक्ष की महिलाएं और पुरुष आपस में भीड़ गए।दोनों पक्षों के परिजन भी रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए और ट्रेन के कोच में ही जमकर मारपीट शुरू हो गई।यात्रियों के बीच जमकर लात- -घूंसे चले। यात्रियों के बीच हुए इस विवाद का एक वीडियो भी सामने आया है।
विवाद को शांत कराने में जीआरपी पुलिस को भी खासी मशक्कत करना पड़ी। स्टेशन पर हुए विवाद के बाद मामला जीआरपी थाने पहुंचा है। जहां दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे हैं।