भोपाल,12जून(खबरबाबा.काम)। राजधानी भोपाल में सोमवार को वल्लभ भवन के सामने स्थित सतपुड़ा भवन में भीषण आग लग गई. सतपुड़ा भवन में सरकार के कई प्रमुख कार्यालय हैं. आग इमारत की तीसरी मंजिल पर स्थित आदिम जाति कल्याण विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय में लगी थी. इसके बाद 6 वीं मंजिल तक पहुंच गई. दमकल की 20 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में लगे 30 से ज्यादा एसी में ब्लास्ट हो गए हैं.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आर्मी और तेल कंपनियों की भी मदद मांगी है. घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.
जानकारी के मुताबिक, इमारत में आग करीब 4 बजे लगी थी. आग की लपटें इतनी भीषण थी कि दूर-दूर से इसका धुंआ देखा जा सकता है. करीब 3 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका. आग लगने के बाद भी सतपुड़ा भवन में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. इमारत में मौजूद कर्मचारियों किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर आ गए. मौके पर 20 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. मौके पर SDRF की टीम भी पहुंच गई है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
जहां आग लगी वहां बैठते हैं 3 आईएएस अफसर
सतपुड़ा भवन की जिस जगह आग लगी है, वहां 3 आईएएस अफसर बैठते हैं. तीसरी मंजिल पर आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजना के संचालक, 5 वीं मंजिल पर स्वास्थ्य संचालक और 6 वीं मंजिल पर स्वास्थ्य आयुक्त बैठते हैं. बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग में कुछ महीनों पहले रिनोवेशन का काम हुआ था. इस दौरान बड़ी मात्रा में पुराना फर्नीचर निकाला गया था, जिसे स्वास्थ्य संचालनालय में ही रख दिया था. खबर है कि आग इस रखे हुए फर्नीचर तक पहुंच गई.
सीएम कर रहे घटना की मॉनिटरिंग
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार सतपुड़ा भवन में लगी आग बुझाने की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि आग बुझाने के समुचित और शीघ्र व्यवस्थाएं करें. मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रशासन ने नगर निगम के साथ आर्मी, आईओसीएल, बीपीसीएल, एयरपोर्ट, सीआईएसएफ, भेल, मंडीदीप और रायसेन से फायर ब्रिगेड कॉल कर ली गई है.फायर ब्रिगेड को लाने के लिए भोपाल में ट्रैफिक रूट भी क्लीयर किया जा रहा है. सीएमओ के अधिकारी लगातार जिला प्रशासन के साथ पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.