रतलाम,20जून(खबरबाबा.काम)। पुलिस सख्ती और कार्रवाई के लाख दावे करे, लेकिन शहर में बदमाशों की गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है। आए दिन वसूली के लिए धमकाने के मामले सामने आ रहे हैं। सोमवार रात चांदनी चौक क्षेत्र में रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने चाट व्यवसायी पिता-पुत्र पर हमला कर दिया और तोड़फोड़ की। माणकचौक पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
हाल ही में दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र में हफ्ता वसूली के लिए एक युवक के साथ हुई गंभीर मारपीट के बाद बीती रात चांदनी चौक में चाट का ठेला लगाने वाले पिता-पुत्र को कुछ बदमाशों ने पीटा। बदमाशों में ठेले पास पड़ी टेबल – कुर्सियों में भी तोड़फोड़ की। घटना रात 10.45 बजे की है।
दीनदयाल नगर निवासी यश कसेरा ( 24 ) ने मीडिया को बताया कि वह पिता ईश्वरलाल के साथ चांदनी चौक में चाट का ठेला लगाता हूं। रविवार को देवेश नामक युवक आया और चाट खाकर रुपए नहीं दिए। यही देवेश सोमवार रात को फिर 6-7 दोस्तों के साथ आया और बोला कि सभी को फ्री टिकिया खिलाना पड़ेगी। मैंने मना किया तो विवाद करने लगा और हाथ में पहने पंच से मेरे पापा कि सिर में मारी। फिर सभी साथी वहां पड़ी ईंट, पत्थर और साथ लाई लाठियों से मारपीट करने लगे। आसपास के लोगों ने हमें बचाया।घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
सूचना मिलने पर माणक चौक थाना क्षेत्र पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर भी घायलों के बयान लिए। पुलिस ने इस मामले में देवेश, दादू, सोनू नामक युवकों के खिलाफ 327, 323, 294, 506 सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।