रतलाम,17जून(खबरबाबा.काम)। अवैध हफ्ता वसूली और जानलेवा हमला करने के आरोपियों को दीनदयाल नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों का जुलूस भी निकाला।
जानकारी के अनुसार 04 जून को फरियादी निलेश कारा द्वारा रिपोर्ट की गई की नन्नु नायक एवं अशोक नायक द्वारा शराब पिने के लिये जबरदस्ती पैसे की मांग की गई एवं पैसे नही देने पर मारपीट की गई ओर आंइदा पैसे नही देने पर जान से मारने की धमकी दी गई । आवेदक की रिपोर्ट पर थाना दिनदयाल नगर रतलाम में अपराध धारा 327,323,294,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपीगण घटना दिनांक से ही फरार हो गये थे जिनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान 14 जून को निलेश कारा के साथ फिर से अशोक नायक, मनोहर नायक , कालु नायक व अन्य व्यक्तियों द्वारा डंडे से मारपीट की गई । दीनदयाल नगर थाना रतलाम में आरोपियों के विरूद्ध 427, 294, 323, 506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पीड़ित के गंभीर रूप से घायल होने तथा आरोपियों द्वारा जान से मारने की नीयत से मारपीट करने से प्रकरण में धारा 307 भादवि का इजाफा किया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ बहुगुणा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, नगर पुलिस अधीक्षक हेमन्त चैहान के निर्देशन एवं थाना प्रभारी दीनदयाल नगर निरी दीपक मण्डलोई के नेतृत्व में टीम बनाकर शीघ्र आरोपियों की पतारसी के निर्देश दिये गए।
टीम द्वारा आरोपियों की तलाश हेतु आरोपियों के घर लगातर दबिश दी गई । मुखबीर सूचना के आधार पर आरोपी अशोक पिता मांगीलाल नायक, विजय उर्फ नन्नु पिता सुनिल नायक, सुरज उर्फ कालू पिता मोहन नायक,मनोज उर्फ मनोहर पिता मांगीलाल नायक, विनय उर्फ छोटू पिता सुनिल नायक तथा कृष्णा उर्फ अंकिल पिता दिनेश खरे को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ एवं आरोपियों के अपराधिक रिकार्ड के आधार पर आरोपीगणों पर हफ्ता वसुली, मारपीट, अवैध हथियार रखने एवं डराने-धमकाने संबंधी अपराध पंजीबद्ध होना पाये गये।