रतलाम,23जून(खबरबाबा.काम)। मादक पदार्थ के तस्करो के खिलाफ रतलाम ग्रामीण क्षेत्र की पुलिस लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रही है। कल जावरा सबडिवीजन की पिपलोदा पुलिस ने एक कार में सवार इंदौर के 3 लोगों को स्मेक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपितों में एक महिला भी शामिल है।
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने अपनी पदस्थापना के बाद से ही नशे के सौदागरों खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश सभी थाना प्रभारी को जारी किए हैं। एसपी के निर्देशों का असर रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में दिखाई दे रहा है।
ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही लगातार कार्रवाई
रतलाम ग्रामीण क्षेत्रों में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है। 2 दिन पूर्व रिंगनोद पुलिस ने ढोढर के समीप हाईवे से इंदौर के दो युवाओ को ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा था तो अब पिपलौदा पुलिस ने इंदौर के ही तीन लोगों को स्मैक के साथ पकड़ा है।
कार में स्मैक के साथ जा रहे थे इंदोर के तीन लोग, सुखेड़ा में धरा गए
पुलिस सूत्रो के मुताबिक इंदौर के कुछ युवा कार में सवार होकर जा रहे थे और उनके पास स्मैक होने की सूचना पुलिस को मिली थी।
सूचना पर पिपलौदा थाना प्रभारी रेवल सिंह बरडे के निर्देश पर सुखेड़ा चौकी प्रभारी कुलदीप देथलिया और पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए सुखेड़ा मंडी तिराहे पर कार रोकी और तलाशी ली। पुलिस को कार में बैठे युवक हरनारायण पिता सकाराम कीर निवासी वेलोसिटी धीरजनगर इंदौर, मुकेश रावल पिता शंकरलाल उर्फ बंकट रावल निवासी शांतिनगर इंदौर एवं इंदौर निवासी संगीता नामक युवती से करीब 15 ग्राम स्मैक मिली। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ 8/21 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज करते हुए आगे की जांच शुरु कर दी है। आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए कार को भी जब्त किया गया है।
शहर में नशे के कारोबार को लेकर हुआ था प्रदर्शन
पिछले दिनों रतलाम में युवाओं द्वारा भी शहर में नशे के अवैध कारोबार और स्मैक के मिनी डोज यानी एमडी के सौदागरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया था। युवाओं का आरोप था कि नशे का अवैध कारोबार युवाओं को गर्त में डाल रहा है और उनका भविष्य खराब कर रहा है।